लिफ्ट इरिगेशन निर्माण से पहले सरकार की शर्त, लाभुक दें बिजली बिल भुगतान व रखरखाव की सहमति
रांची: जल संसाधन विभाग के तहत राज्य भर के विभिन्न नदी-नालों पर 52 लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम (उद्वह सिंचाई योजना) बनाये जाने हैं. विभाग ने निर्णय लिया है कि सिस्टम का निर्माण वहीं किया जायेगा, जहां के लाभुक सिस्टम संचालन में उपयुक्त बिजली बिल का भुगतान करेंगे तथा सिस्टम के रखरखाव की सहमति देंगे. संबंधित इलाके […]
रांची: जल संसाधन विभाग के तहत राज्य भर के विभिन्न नदी-नालों पर 52 लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम (उद्वह सिंचाई योजना) बनाये जाने हैं. विभाग ने निर्णय लिया है कि सिस्टम का निर्माण वहीं किया जायेगा, जहां के लाभुक सिस्टम संचालन में उपयुक्त बिजली बिल का भुगतान करेंगे तथा सिस्टम के रखरखाव की सहमति देंगे.
संबंधित इलाके में यह सहमति ली जा रही है. दरअसल बिहार के वक्त से ही सरकार के भरोसे चलने वाले ज्यादातर लिफ्ट इरिगेशन बंद हो गये. इनके संचालन में लाभुकों की भागीदारी जरूरी है. गांवों में जल समिति बनाकर ऐसा किया जाता है. सभी 52 सिस्टम बन जायें, तो इनसे खरीफ मौसम में 2634 एकड़, रबी में 1735 एकड़ तथा गरमी में 545 एकड़ खेतों को पानी मिलेगा.
क्या है प्रोजेक्ट : लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम के तहत पहाड़ी इलाके में बसे गांवों के खेतों तक पानी पहुंचाया जाता है. कम खर्च पर बना यह सिस्टम (सिंचाई तंत्र) बेहद कारगर है. इससे एक या अधिक गांव के अनुसूचित जाति, जनजाति के लघु व सीमांत किसानों को लाभ मिलता है. इस सिस्टम में पास की नदी या किसी अन्य जल स्रोत से बिजली या डीजल वाले मोटर के सहारे पानी ऊपरी इलाके में स्थित गांव की टंकी में पहुंचाया जाता है, फिर इस टंकी से डिस्ट्रिब्यूटिंग चैनल (जल बंटवारे की संरचना) के सहारे पानी खेतों तक पहुंचता है.
किस प्रमंडल में कहां-कहां बनेंगे लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम
दक्षिणी छोटानागुपर प्रमंडल
जिला प्रखंड प्रोजेक्ट
रांची तमाड़ ईचाडीह-1
रांची बुंडू आराडीह
रांची ओरमांझी आनंदी
रांची कांके बोरेया
खूंटी मुरहू सायको
लोहरदगा कुड़ू झिंगी ग्राम
लोहरदगा कैरो खतंगा
गुमला गुमला सिलम
गुमला पालकोट पोजंगा
सिमडेगा सिमडेगा वीरू
सिमडेगा सिमडेगा बांधटांड़
उत्तरी छोटानागुपर प्रमंडल
हजारीबाग हजारीबाग सिंदुर
हजारीबाग इचाक बोंगा
हजारीबाग इचाक बोंगा-1
हजारीबाग इचाक अलौंजा
हजारीबाग बरही तिलैया
हजारीबाग बरही बेला
हजारीबाग चौपारण कोइली
गिरिडीह राजधनवार बरजु
कोडरमा चंदवारा कांको-1
कोडरमा चंदवारा कांको-2
संताल परगना प्रमंडल
दुमका जामा लगवन
दुमका दुमका कुसुमडीह
दुमका जरमुंडी बासुकीनाथ
दुमका जामा पीपरा
गोड्डा वसंतराय मोकलचक
गोड्डा पोड़ैयाहाट मच्छखार-3
साहेबगंज पतना अमझोर
साहेबगंज बरहेट डुमरिया
पाकुड़ महेशपुर शहरी
पाकुड़ महेशपुर शहरीघाट चौरा
कोल्हान प्रमंडल
प.सिंहभूम जगन्नाथपुर बड़ा नंदा
प.सिंहभूम जगन्नाथपुर बलियाडीह
प.सिंहभूम जगन्नाथपुर कंसरा
प.सिंहभूम खूंटपानी छोटा लगिया
पू.सिंहभूम पटमदा लक्षीपुर
पू.सिंहभूम धालभूमगढ़ लालछुवा
पू.सिंहभूम चाकुलिया वेंद
पू.सिंहभूम चाकुलिया कुटरापाड़ा
सरायकेला खरसावां रामगढ़
पलामू प्रमंडल
पलामू सतबरवा लोहरी
पलामू पाटन टंडवा
पलामू पाटन मुरमा
पलामू पाटन गोल्हना
लातेहार मनिका जुंगुर-1
लातेहार मनिका जुंगुर-2
गढ़वा मेराल लखेया
गढ़वा गढ़वा कोरवाडीह-1
गढ़वा गढ़वा बांये
गढ़वा डंडई झोत्तर
सभी पांच प्रमंडल में प्रस्तावित 52 लिफ्ट इरिगेशन निर्माण से पहले लाभुकों की सहमति ली जानी है कि वे सिस्टम के संचालन में होनेवाले बिजली का खर्च वहन करेंगे. वहीं, उन्हें सिस्टम के रखरखाव की जिम्मेवारी भी लेनी होगी. एरिया मैनेजर सहमति लेने के काम में लगे हैं.
किशोरी रजक, प्रबंध निदेशक झालको