रांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी नंद कुमार यादव सहित पांच पर एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी

रांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के कुलपति नंद कुमार यादव पर एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनके खिलाफ विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर शिल्पी हेंब्रम की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कुलपति सहित चार अन्य लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चार अन्य लोगों में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 4:57 PM

रांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के कुलपति नंद कुमार यादव पर एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनके खिलाफ विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर शिल्पी हेंब्रम की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

कुलपति सहित चार अन्य लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चार अन्य लोगों में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार व तीन दूसरे स्टॉफ शामिल हैं. अब इस मामले की जांच पुलिस करेगी. कुलपति पर बुरी नजर रखने का आरोप लगाया गया है, जबकि वे लगातार इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं.

कल ही कुलपति ने रांची में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर खुद पर लगाये गये आरोपों को खारिज किया था और उक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के व्यवहार पर सवाल उठाये थे.

झारखंड को स्टार्टअप हब बनाने में ओरेकल कंपनी करेगी सहयोग, राज्य सरकार व कंपनी में MOU

Next Article

Exit mobile version