सतबरवा में पेड़ से टकरायी वैन, दो मरे
सतबरवा (पलामू): रजरप्पा मंदिर में कन्या की शादी कर राजहरा लौट रहे लोगों की पिकअप वैन सतबरवा में पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में दो की मौत हो गयी, जबकि 21 लोग घायल हो गये, इनमें छह की हालत गंभीर है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची (रिम्स) रेफर किया गया है. यह घटना […]
सतबरवा (पलामू): रजरप्पा मंदिर में कन्या की शादी कर राजहरा लौट रहे लोगों की पिकअप वैन सतबरवा में पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में दो की मौत हो गयी, जबकि 21 लोग घायल हो गये, इनमें छह की हालत गंभीर है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची (रिम्स) रेफर किया गया है. यह घटना सोमवार की देर रात करीब ढाई बजे प्रखंड कायार्लय के समीप घटी. वहीं चालक फरार हो गया.
मृतकों में राजहरा निवासी अनिता देवी व नावाजयपुर गांव के इंद्रलोक कुमार शामिल हैं. थानेदार रामचंद्र महतो ने रात में ही घायलों को अस्पताल भेजा.
जानकारी के अनुसार, पड़वा थाना क्षेत्र के राजहरा कोठी गांव के संजू चौहान की बेटी की शादी रजरप्पा मंदिर में हुई. वहां से लौटने के क्रम में यह घटना हुई है.