विमान में छूटा जयंत सिन्हा की पत्नी पुनीता का लैपटॉप, एयर इंडिया ने सिक्यूरिटी इंचार्ज से मांगा जवाब
रांची : नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा की पत्नी पुनीता कुमार सिन्हा मंगलवार को कोलकाता से रांची पहुंचीं. विमान अपने निर्धारित समय पर शाम 6.40 बजे रांची पहुंचा. विमान से उतरने के बाद पुनीता सिन्हा लगेज लेने के लिए हॉल में पहुंचीं. जब वह अपना सामान लेकर आगमन गेट के पास पहुंचीं, तो उन्हें याद […]
रांची : नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा की पत्नी पुनीता कुमार सिन्हा मंगलवार को कोलकाता से रांची पहुंचीं. विमान अपने निर्धारित समय पर शाम 6.40 बजे रांची पहुंचा. विमान से उतरने के बाद पुनीता सिन्हा लगेज लेने के लिए हॉल में पहुंचीं. जब वह अपना सामान लेकर आगमन गेट के पास पहुंचीं, तो उन्हें याद आया कि उनका लैपटॉप विमान में ही छूट गया है.
श्रीमती सिन्हा ने इसकी जानकारी एयर इंडिया के काउंटर पर दी और लैपटॉप मंगाने को कहा. लेकिन करीब 25 मिनट तक इस संबंध में कोई पहल नहीं हुई. उन्होंने एयर इंडिया की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की.
तब जाकर आनन-फानन मेें पुनीता सिन्हा को लैपटॉप लाकर दिया गया. इधर, इस मामले में एयर इंडिया प्रबंधन ने विमान में तैनात सिक्यूरिटी इंचार्ज से जवाब मांगा है. उनसे यह भी पूछा गया है कि जब लैपटॉप विमान में था, तो कैसे बिना विमान की जांच के यात्रियों को बैठाया गया?
कौन हैं पुनीता कुुमार सिन्हा?
डॉ पुनीता कुमार सिन्हा सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस की इंडीपेंडेंट डायरेक्टर हैं. इन्वेस्टमेंट मैंनेजमेंट व फिनांशियल मार्केट में ढाई दशक लंबा उनका कैरियर रहा है. वे इक्विटी मार्केट की एक्सपर्ट हैं. वे 1990 के दशक में इंडियन इक्विटी मार्केट में इन्वेस्टमेंट के शुरुआती पैरोकारों में शुमाररही हैं. इंडीपेंडेंट इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी पेसिफिक पैराडाइम एडवाइजर्स की वे संस्थापक व मैनेजिंग पार्टनर भी हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजारों की भी गहरी समझ है.