कार्यक्रम के तहत एक हजार पदाधिकारी गांवों के लोगों के साथ परिचय सभा कर पार्टी के विचार, नीति सिद्धांत, कार्यक्रमों और जनता के सवालों पर लगातार किये जा रहे आंदोलन से लोगों को अवगत करायेंगे़ इसके साथ ही जनता की भावना को पार्टी के प्लेटफार्म पर रखेंगे़ मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने तैयारियों के बारे में बताया कि इस कार्यक्रम को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी एक हजार पदाधिकारियों पर है़ .
पिछले तीन मई को जमशेदपुर में जन परिचय सभा की सफलता को लेकर राज्य भर के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया हैै़ पार्टी जन परिचय सभा के माध्यम से अपना मकसद भी बतायेगी़ पार्टी की उपलब्धियों के अलावा सीएनटी– एसपीटी एक्ट में संशोधन की तैयारी को वापस कराना, अंतिम सर्वे के आधार पर स्थानीयता का प्रमाण पत्र तथा नियुक्ति दिलाना, आरक्षण की सीमा बढ़ा कर 73 प्रतिशत करना है.