14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

57 चेकडैम से साल भर हरमू नदी में बहेगा पानी

रांची. हरमू नदी के सौंदर्यीकरण कार्य के तहत नदी में साल भर पानी के ठहराव के लिए 57 छोटे चेकडैम का निर्माण किया जायेगा. बिना सिमेंट व बालू के उपयोग से बनाये जाने वाले इन चेकडैमों के माध्यम से नदी के पानी को नदी में ही रोक कर रखा जायेगा. ताकि नदी की सुंदरता के […]

रांची. हरमू नदी के सौंदर्यीकरण कार्य के तहत नदी में साल भर पानी के ठहराव के लिए 57 छोटे चेकडैम का निर्माण किया जायेगा. बिना सिमेंट व बालू के उपयोग से बनाये जाने वाले इन चेकडैमों के माध्यम से नदी के पानी को नदी में ही रोक कर रखा जायेगा. ताकि नदी की सुंदरता के साथ साथ आस-पास के मोहल्लों में वाटर लेवल भी बना रहे.

नदी सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा मंगलवार को जुडको के अभियंताओं के साथ वार्ड 37 के पार्षद अरुण झा ने किया. इस दौरान अभियंताओं ने बताया कि भविष्य में हरमू नदी एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगी.

रांची के बड़े इलाकों में कम हुई जलापूर्ति : रुक्का प्लांट में मेंटेनेंस की वजह से रांची के बड़े इलाकों में मंगलवार को आंशिक रूप जलापूर्ति की गयी. सोमवार रात रुक्का प्लांट में रिपेयरिंग होने की वजह से बूटी जलागार को पर्याप्त पानी नहीं मिल सका. सुबह में रुक्का प्लांट से सामान्य आपूर्ति की गयी. इसके बाद बूटी जलागार से पानी की आपूर्ति आरंभ हुई. मेन रोड, रातू रोड, ओरमांझी, बूटी मोड़, कांटा टोली चौक, डोरंडा, एइचसी, हरमू, अशोक नगर में एक बार जलापूर्ति की गयी. रुक्का के कार्यपालक अभियंता शशिशेखर ने बताया कि बुधवार से पूरे शहर में सामान्य रूप से आपूर्ति शुरू हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें