कामकाजी माताओं के लिए रघुवर सरकार की बड़ी पहल, डे केयर सेंटर में बच्चे सौंप जा सकेंगी काम पर

रांची : झारखंड सरकार सूबे की कामकाजीमाताओं को एक बड़ी राहत देने की तैयारी में है. पूरे प्रदेश में कुल 745 डे केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी, जहां बच्चों को सौंप वे दिन भर निश्चिंत होकर ड्यूटी कर सकेंगी. इसके लिए छह करोड़ 40 लाखरुपये की मंजूरी दे दीगयी है. प्रदेश की वर्किंगमदर्स की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 1:53 PM

रांची : झारखंड सरकार सूबे की कामकाजीमाताओं को एक बड़ी राहत देने की तैयारी में है. पूरे प्रदेश में कुल 745 डे केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी, जहां बच्चों को सौंप वे दिन भर निश्चिंत होकर ड्यूटी कर सकेंगी. इसके लिए छह करोड़ 40 लाखरुपये की मंजूरी दे दीगयी है.

प्रदेश की वर्किंगमदर्स की सुविधा के लिए शुरू की जा रही इस व्यवस्था का संचालन सखी मंडलों की सदस्याएं करेंगी. इससे सखी मंडलों के लिए भी रोजगार का सृजन हो सकेगा. विकास आयुक्त अमित खरेकीअध्यक्षता वाली योजना प्राधिकार समिति ने इसकी मंजूरी दी है.

इसके अलावा भी कई अहम योजनाओं को मंजूरी मिली है. कुल 273 करोड़ 42 लाख की योजनाओं कीसिफारिशमुख्यमंत्री रघुवर दास से कीगयीहै. राज्य में आंगनबाड़ी और लघु आंगनबाड़ी केंद्रों में गरम पोषाहार तैयार करने के लिए भी व्यवस्था कीगयीहै. अब इन केंद्रों को गैस सिलेंडर और कुकिंग गैस स्टोव दिया जाएगा. इसके लिए 26 करोड़ 26 लाख रुपए की मंजूरी दी गयी है.

शादी के दिन दूल्हे को देखकर बोली दुल्हन – यह मधुमेह से पीड़ित है, नहीं करूंगी शादी, हुआ बवाल और लौटी बरात

Next Article

Exit mobile version