तीन दिन पहले शादी, दुर्घटना में पति की मौत व पत्नी घायल
सरैयाहाट: तीन दिन पहले जिस चुनरी को ओढ़ श्याम बाजार बौंसी की मुलेखा की शादी तुलसी कुमार के साथ शादी हुई थी, वही चुनरी ओढ़े विधवा बन गयी. शादी के बाद पहली बार पति के संग ससुराल से मायके जा रही थी. पति बाइक चला रहा था. इसी क्रम में सरैयाहाट मुख्य मार्ग स्थित एनएच-133 […]
सरैयाहाट: तीन दिन पहले जिस चुनरी को ओढ़ श्याम बाजार बौंसी की मुलेखा की शादी तुलसी कुमार के साथ शादी हुई थी, वही चुनरी ओढ़े विधवा बन गयी. शादी के बाद पहली बार पति के संग ससुराल से मायके जा रही थी. पति बाइक चला रहा था. इसी क्रम में सरैयाहाट मुख्य मार्ग स्थित एनएच-133 पर जमुनिया गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे पति तुलसी कुमार (21) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, पत्नी मुलेखा को भी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
जानकारी के अनुसार, देवघर जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत घोरमारा निवासी 21 वर्षीय तुलसी कुमार की शादी 7 मई को बिहार के बौंसी थाना अंतर्गत श्याम बाजार साढ़ामोड़ के मुलेखा कुमारी के साथ हुई थी. घटना की खबर सुनते ही उक्त युवक के परिजन थाना पहुंचे़ जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
बस की टक्कर से एक की मौत : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर भुरकुंडा के पास बस की चपेट में आने से 55 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार काठीकुंड थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी 55 वर्षीय इसहाक टुडू बुधवार को भुरकुंडा हाट आया था. हाट के पास सड़क के सामने उस वक्त भीड़ थी. इसी दौरान काठीकुंड की ओर से बस की चपेट में आने से वह घायल हो गया. सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची, जहां से उसे लेकर सदर अस्पताल गयी, पर वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.