आजसू अध्यक्ष सुदेश बुढ़मू से करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत, जन परिचय सभा आज से शुरू
रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो 11 मई को बुढ़मू के गेस्वे गांव से जन परिचय सभा की शुरुआत करेंगे. पहले चरण में पार्टी के एक हजार पदाधिकारी दस हजार गांवों में जनसंवाद करेंगे़ गांव के स्तर पर जनसभा की जायेगी़ बुढ़मू में कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है़ पार्टी के केंद्रीय […]
रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो 11 मई को बुढ़मू के गेस्वे गांव से जन परिचय सभा की शुरुआत करेंगे. पहले चरण में पार्टी के एक हजार पदाधिकारी दस हजार गांवों में जनसंवाद करेंगे़ गांव के स्तर पर जनसभा की जायेगी़ बुढ़मू में कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है़ पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष व तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने बुधवार को बैठक कर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमंडल के सभी जिला अध्यक्षों एवं प्रभारियों के साथ तैयारी की समीक्षा की़ पार्टी नेता ने कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया़.
इधर, पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष ने सभी जिलों के अध्यक्षों तथा प्रभारियों को इस कार्यक्रम को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किये है़ं इस कार्यक्रम के जरिये बदलाव लाने के लिए कई मुद्दे और जनसवाल चिह्नित किये गये है़ं यह तभी संभव है जब पार्टी गांव–गांव के लोगों को अपने साथ जोड़ सकेगी़.
जन परिचय सभा में चंद्रप्रकाश चौधरी रामगढ़ में, रामचंद्र सहिस बेलडीह, बोडाम में, उमाकांत रजक कालिकापुर, चंदनकियारी में, जोनाथन टुडू बांसपहाड़ी, शिकारीपाड़ा में, प्रदीप प्रसाद अराभूसाईं, कटकमसांडी में, स्वपन सिंह देव माधवपुर, बोडाम में, राजकिशोर महतो टुंडी में, हसन अंसारी होसिर, कांके में, विकास मुंडा कुरकुटा, तमाड़ में, डॉ देवशरण भगत जरिया, बेडो में, सागेन हांसदा बेको, गोलमुरी (जुगसलाई) में, दामोदर महतो कलाहवर डुमरी में, राजेंद्र मेहता चौनगारा, बुढ़मू में, आर पी रंजन कुच्चू, ओरमांझी में, रोशनलाल चौधरी अंगो, बड़कागांव मेें कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे़