सिकिदरी घाटी की सड़क होगी चौड़ी
रांची: सिकिदरी घाटी की सड़क चौड़ी की जायेगी. करीब 4.2 किमी लंबी इस सड़क को टू लेन का किया जायेगा. जहां-जहां टर्निंग है, वहां और चौड़ा किया जायेगा, ताकि वाहनों के परिचालन में दिक्कतें न हो. इसके साथ ही जगह-जगह पर स्पीड कम करने के लिए उचित प्रबंध किये जायेंगे. तत्काल इस मार्ग पर साइन […]
रांची: सिकिदरी घाटी की सड़क चौड़ी की जायेगी. करीब 4.2 किमी लंबी इस सड़क को टू लेन का किया जायेगा. जहां-जहां टर्निंग है, वहां और चौड़ा किया जायेगा, ताकि वाहनों के परिचालन में दिक्कतें न हो. इसके साथ ही जगह-जगह पर स्पीड कम करने के लिए उचित प्रबंध किये जायेंगे. तत्काल इस मार्ग पर साइन एज लगाने का निर्देश दे दिया गया है, ताकि वाहन चालकों को सहूलियत हो.
सड़क को टू लेन करने का प्रस्ताव तत्काल मांगा गया है. इस सड़क की स्थिति को लेकर बुधवार को विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह सहित अन्य अभियंता वहां गये. घाटी का हाल देखा. इंजीनियरों ने देखा कि घाटी से तेजी से गाड़ियां उतरती हैं. ऐसे में दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं.
सड़क सुरक्षा के मद्देनजर लिया निर्णय : सड़क सुरक्षा के मद्देनजर विभाग ने घाटी वाले हिस्से को चौड़ा करने का फैसला लिया है. घाटी में जहां घुमावदार हिस्सा है, वहां गाड़ियों के एक-दूसरे से सटने की संभावना अधिक है. घुमावदार हिस्सा भी फिलहाल संकीर्ण है. रात में भी इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन बहुत अधिक हो रहा है. वहीं, ट्रैफिक भी पहले की तुलना में बहुत अधिक हो गया है. ऐसे में दुर्घटना से बचने के लिए इसे चौड़ा किया जायेगा.