पीएलएफआइ के दो उग्रवादी गिरफ्तार
खूंटी: तोरपा अंतर्गत तपकारा ओपी क्षेत्र के रोन्हे-कमड़ा से पुलिस ने गुरुवार को पीएलएफआइ के दो सक्रिय सदस्य मार्शल मुंडू उर्फ बुतरू व कैला होरो को गिरफ्तार किया. ये एरिया कमांडर बागराय चंपिया व नोएल पूर्ति दस्ते के सक्रिय सदस्य थे. इनके पास से चोरी की सीबीजेड मोटरसाइकिल (जेएच01एक्स-2501) व लेवी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल […]
खूंटी: तोरपा अंतर्गत तपकारा ओपी क्षेत्र के रोन्हे-कमड़ा से पुलिस ने गुरुवार को पीएलएफआइ के दो सक्रिय सदस्य मार्शल मुंडू उर्फ बुतरू व कैला होरो को गिरफ्तार किया. ये एरिया कमांडर बागराय चंपिया व नोएल पूर्ति दस्ते के सक्रिय सदस्य थे. इनके पास से चोरी की सीबीजेड मोटरसाइकिल (जेएच01एक्स-2501) व लेवी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के मार्शल मुंडू व कैला होरो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बाइक से रोन्हे क्षेत्र में घूम रहे हैं. इसके बाद एसपी के निर्देश पर ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज के नेतृत्व में तोरपा थानेदार अमित तिवारी, तपकारा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर आजाद ने सदल-बल अपराह्न तीन बजे रोन्हे के समीप काला संस स्कूल के आगे मोरचा संभाला.
इसी दौरान सीबीजेड बाइक पर उक्त दोनों कमड़ा की ओर से आते दिखे. पुलिस को देख दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा. मार्शल मुंडू व कैला होरो के पीछे दूसरी बाइक पर दो अन्य उग्रवादी भी थे, जो भाग निकले. गिरफ्तार उग्रवादियों ने भाग निकले उग्रवादियों के नाम व पता का खुलासा किया है. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
कई कांडों में थी तलाश : मार्शल मुंडू व कैला होरो की पुलिस को कई मामलों में तलाश थी. इन पर मुरहू थाना क्षेत्र के तोनेर गांव में चार अप्रैल को बिरसा पूर्ति व बांडेया मुंडा की हत्या, साड़ीगांव में 13 अक्तूबर को प्रचारक चामू सिंह पूर्ति की हत्या, आठ नवंबर 2016 को बम्हनी गांव के समीप सरिता कंस्ट्रक्शन की गाड़ी जलाने सहित तोरपा थाना क्षेत्र में 28 मार्च 2017 को छात्र डेविड सोय की हत्या का आरोप है.