रांची : प्रेमिका का दूसरे युवक से संपर्क हुआ, तो कर दी हत्या
अनगड़ा: लेप्सर अमरूद बगान निवासी मांगा उरांव की पत्नी विमला देवी की हत्या के आरोपी माथेनजारा गुड़ीडीह निवासी विनोद उरांव को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. अनगड़ा थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सिल्ली डीएसपी सतीशचंद्र झा ने बताया कि इस मामले के तकनीकी अनुसंधान के लिए थाना प्रभारी रामबाबू मंडल के नेतृत्व […]
अनगड़ा: लेप्सर अमरूद बगान निवासी मांगा उरांव की पत्नी विमला देवी की हत्या के आरोपी माथेनजारा गुड़ीडीह निवासी विनोद उरांव को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. अनगड़ा थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सिल्ली डीएसपी सतीशचंद्र झा ने बताया कि इस मामले के तकनीकी अनुसंधान के लिए थाना प्रभारी रामबाबू मंडल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी.
मृतका व आरोपी विनोद उरांव के मोबाइल का सीडीआर खंगालने पर उनके संबंधों की पुष्टि हुई. इसके बाद आरोपी व उसके संबंधियों के मोबाइल लोकेशन के सहारे आरोपी विनोद उरांव को रातू के कांठीटाड़ से पकड़ा गया. डीएसपी ने बताया कि विनोद ने अपना जुर्म कबूल लिया है. हत्या के पीछे त्रिकोण प्रेम जड़ रहा.
विमला देवी की हत्या मंगलवार की रात कर दी गयी थी. इस संबंध में उसकी पुत्री तनु कुमारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि विमला का पति मांगा उरांव लंबे समय से अस्वस्थ है. इसी दौरान विमला विनोद उरांव के संपर्क में आयी. इधर पिंटू नामक एक अन्य व्यक्ति विमला के संपर्क में आया, यह बात विनोद को बरदाश्त नहीं हुआ और उसने अकेले में बुलाकर पत्थर से मारकर विमला देवी की हत्या कर दी.