अजब: विधायक निरीक्षण करने पहुंचीं, मोबाइल पर बात करती रही प्रधान लिपिक, विधायक ने फटकारा, लिपिक भी उलझी

इटकी: विधायक गंगोत्री कुजूर ने गुरुवार को इटकी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ सह बीडीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित अधिकतर पदाधिकारी-कर्मचारी बगैर सूचना के गायब पाये गये. निरीक्षण के क्रम में सीओ कार्यालय की प्रधान लिपिक मंजू राम विधायक से उलझ पड़ी जबकि बीडीओ कार्यालय का नाजिर विकास कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 6:28 AM
इटकी: विधायक गंगोत्री कुजूर ने गुरुवार को इटकी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ सह बीडीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित अधिकतर पदाधिकारी-कर्मचारी बगैर सूचना के गायब पाये गये. निरीक्षण के क्रम में सीओ कार्यालय की प्रधान लिपिक मंजू राम विधायक से उलझ पड़ी जबकि बीडीओ कार्यालय का नाजिर विकास कुमार विधायक को देख भाग निकला.

इन दोनों कर्मचारियों का तत्काल स्थानांतरण व अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से किये जाने की बात विधायक ने कही है. निरीक्षण के क्रम में विधायक के साथ प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर महतो, सांसद प्रतिनिधि मनोज महतो, विधायक प्रतिनिधि पूनम देवी, भोगेन सोरेन, कृष्णा राम तिवारी, भाजयुमो के जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडेय, पार्वती देवी, नगमा नाज, हीरा सिंह सहित अन्य शामिल थे.

सीएम के कार्यक्रम में नामकुम में थे : बीडीअो
इधर इस संबंध में सीओ सह बीडीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह नामकुम में आयोजित मुख्यमंत्री की बैठक में भाग लेने गये थे. इस बैठक में जिले के सभी सीओ, बीडीओ को बुलाया गया था. उन्होंने कार्यालय कर्मियों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी थी.
भाजपा कार्यकर्ताअों की शिकायत पर किया निरीक्षण
जानकारी के अनुसार विधायक प्रखंड परिसर में निर्माणाधीन तहसील कचहरी भवन का शिलान्यास करने पहुंची थीं. इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर वह सीओ सह बीडीअो कार्यालय का निरीक्षण करने लगीं. अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विधायक ने जब प्रधान लिपिक मंजू राम के कक्ष में प्रवेश किया, तो उन्हें सामने देख कर भी प्रधान लिपिक मोबाइल पर बात करती रही. यह देख विधायक बिफर पड़ीं. इस पर प्रधान लिपिक भी विधायक से तेज आवाज में बात करते हुए उलझ पड़ी. शिकायत पर मनरेगा कर्मियों को भी विधायक ने काफी भला-बुरा कहा. अंचल कार्यालय के शौचालय में गंदगी व रद्दी कागज का ढेर व बीडीओ कक्ष के बाहर एक माह पूर्व स्थानांतरित प्रशिक्षु आइएएस सह प्रभारी बीडीओ अंजली यादव का नेम प्लेट देख कर विधायक ने कार्यशैली पर अंगुली उठायी. कहा कि ऐसी स्थिति में इटकी का विकास कैसे होगा.

Next Article

Exit mobile version