पाेखरिया के 125 अल्पसंख्यकों ने छाेड़ा गांव, कपाली बना नया बसेरा
जमशेदपुर: बाेड़ाम के पाेखरिया गांव के 12 अल्पसंख्यक परिवार के कुल 125 से अधिक सदस्याें ने गांव काे पूरी तरह छाेड़ दिया है. गांव से पलायन कर सभी लोगों ने कपाली के हासिम नगर, हिम्मत नगर मुहल्ले काे अपना नया बसेरा बना लिया है. गांव से पलायन के पूर्व जरूरी सामान नगद, जेवर, कागजात आदि […]
जमशेदपुर: बाेड़ाम के पाेखरिया गांव के 12 अल्पसंख्यक परिवार के कुल 125 से अधिक सदस्याें ने गांव काे पूरी तरह छाेड़ दिया है. गांव से पलायन कर सभी लोगों ने कपाली के हासिम नगर, हिम्मत नगर मुहल्ले काे अपना नया बसेरा बना लिया है. गांव से पलायन के पूर्व जरूरी सामान नगद, जेवर, कागजात आदि लोग साथ लेते आये हैं. इसके अलावा घर का सामान भी गाड़ियाें में भर कर वहां से ले आये. काफी लाेगाें ने घराें का सामान वैसे ही छाेड़ दिया है. मुर्गी, बकरी-खस्सी काे ताे वे साथ लेते गये, लेकिन कुछ जानवराें काे खुला छाेड़ दिया.
एसएसपी के निर्देश के बाद पाेखरिया में 30 से अधिक पुलसकर्मियाें की तैनाती कर दी गयी है. शुक्रवार देर शाम ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल पलायन कर हिम्मतनगर पहुंचे ग्रामीणाें से मिलने पहुंचे. ग्रामीण एसपी ने काफी गंभीरता से ग्रामीणों की बाताें काे सुना आैर न्याय के साथ-साथ पूर्ण सुरक्षा का वायदा भी किया आैर गांव चलने काे कहा. अल्पसंख्यक परिवाराें ने कहा कि वे लाेग मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हाे चुके हैं, फिलहाल गांव जाने का फैसला करने की स्थिति में नहीं हैं.
गांव में ही हाेगा समाधान : पाेखरिया के मुखिया हरेन सिंह ने कहा कि गांव की समस्या का समाधान गांव में ही हाेगा. वर्षों से यहां रहने वाले सिर्फ दवाब बनाने के लिए गांव छाेड़कर जा रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं है. गलती सभी ने की है, मिलकर बैठकर इसका समाधान निकाले जाने काे पूरा गांव तैयार है. वे लाेग अग्निकांडवाली प्राथमिकी वापस लें, हम लाेग छेड़खानी का मामला वापस लेंगे. ग्राम प्रधान ललित महताे ने कहा कि हम लाेग किसी तरह का विवाद नहीं चाहते हैं. शांति भंग करने की इच्छा नहीं है.
प्रभावित आज लाैटेंगे पाेखरिया : ग्रामीण एसपी
ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने पाेखरिया से पलायन कर हिम्मतनगर पहुंचे अल्पसंख्यक समुदाय के लाेगाें के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बात की. उनकी बाताें काे गंभीरता से सुनने के बाद प्रभाविताें से उन्हाेंने अपील की है कि वे शनिवार काे पाेखरिया चले, भविष्य में उन्हें किसी तरह की काेई दिक्कत नहीं हाेगी. उचित कार्रवाई आैर सुरक्षा संबंधी गांववालाें काे लिखित आश्वासन तक देने की बात कही. एसपी वर्णवाल ने कहा कि गांव के विवाद काे खत्म कर दिया जायेगा. दाेनाें ही समुदाय में पहले की तरह आपसी भाईचारा स्थापित हाे, इसकाे लेकर प्रशासन मजबूत पहल करेगा. अल्पसंख्यक परिवाराें ने शनिवार काे गांव चलने का आश्वासन दिया है. इस मामले की जानकारी उपायुक्त आैर एसएसपी काे विस्तार से प्रदान कर दी गयी है. प्रभावित परिवाराें काे कहा गया कि गांव में उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जायेगी.