बिवरेज कॉरपोरेशन : गड़बड़ी कर मनपसंद को सीए नियुक्त किया

रांची: बिवरेज कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने मनपसंद युवक को चार्टर्ड एकाउंटेंट के पद पर नियुक्त करने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी की. अंकों की गणना में गड़बड़ी कर उसे अधिक अंक दे दिया. इंटरव्यू में शामिल होने की शर्तों को पूरा नहीं करने के बावजूद विकास कुमार मिश्रा का इंटरव्यू लेकर सीए के पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 7:10 AM
रांची: बिवरेज कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने मनपसंद युवक को चार्टर्ड एकाउंटेंट के पद पर नियुक्त करने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी की. अंकों की गणना में गड़बड़ी कर उसे अधिक अंक दे दिया. इंटरव्यू में शामिल होने की शर्तों को पूरा नहीं करने के बावजूद विकास कुमार मिश्रा का इंटरव्यू लेकर सीए के पद पर नियुक्त किया गया.

इस पूरी प्रक्रिया के दौरान ज्योति पुष्पा नामक आवेदक को दरकिनार कर दिया गया, जबकि वह विकास कुमार मिश्रा से अधिक योग्य थी. महालेखाकार ने सीए नियुक्ति में हुई इस गड़बड़ी का उल्लेख करते हुए सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बिवरेज कॉरपोरेशन में सीए की नियुक्ति के लिए 24 अगस्त 2015 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. इस पद के लिए कुल आठ लोगों ने आवेदन दिया. इनमें से पांच को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. विकास कुमार मिश्रा के सात साल के अनुभव को 11 साल बताया गया. इस आवेदक के पास नियुक्ति के लिए निर्धारित अनुभव नहीं था, इसलिए उसे इंटरव्यू में शामिल नहीं किया जाना चाहिए . बावजूद इसके उक्त आवेदक को इंटरव्यू में शामिल किया गया.

नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के अंकों की गणना के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत विकास कुमार मिश्रा को कुल 22 मिलने चाहिए थे. पर विभागीय अधिकारियों ने इसमें गड़बड़ी उसे 27 अंक देकर नियुक्ति के योग्य करार दिया. इस तरह सीए की नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान इस आवेदक के अनुचित लाभ पहुंचाया गया. नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेजों की जांच में यह पाया गया कि ज्योति पुष्पा नामक आवेदक को दरकिनार कर दिया गया, जबकि यह आवेदक विकास कुमार मिश्रा के मुकाबले ज्यादा काबिल थी.

Next Article

Exit mobile version