दारोगा जी दूसरों को धौंस दिखाते हैं लेकिन खुद ही हेलमेट नहीं पहनते
रांची: हेलमेट नहीं पहनने पर दूसरों को धौंस दिखाने वाले और गाली देनेवाले दारोगा ललन प्रसाद खुद हेलमेट नहीं पहनते. शुक्रवार को अलबर्ट एक्का चौक पर चेकिंग व जागरूकता अभियान के दौरान बिना हेलमेट के दारोगा ललन प्रसाद पहुंचे. पहले तो उन्होंने लोअर बाजार थाना का दारोगा होने का धौंस दिखायी. जब पुलिसकर्मियों ने कहा […]

रांची: हेलमेट नहीं पहनने पर दूसरों को धौंस दिखाने वाले और गाली देनेवाले दारोगा ललन प्रसाद खुद हेलमेट नहीं पहनते. शुक्रवार को अलबर्ट एक्का चौक पर चेकिंग व जागरूकता अभियान के दौरान बिना हेलमेट के दारोगा ललन प्रसाद पहुंचे. पहले तो उन्होंने लोअर बाजार थाना का दारोगा होने का धौंस दिखायी. जब पुलिसकर्मियों ने कहा कि आप वरीय अधिकारियों से बात कर लें, तो उनकी घिग्गी बंध गयी और उन्होंने जुर्माना दिया.
ललन प्रसाद वही दारोगा हैं, जिन्होंने पुरुलिया रोड मिशन चौक पर एक मीडियाकर्मी के हेलमेट नहीं पहनने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया था और डंडा भी दिखाया था. बाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ था. उस दिन ललन प्रसाद का पक्ष सिटी एसपी किशोर कौशल ने भी लिया था.
पप्पू सरदार ने किया जागरूक, बांटे बेबी हेलमेट
माधुरी दीक्षित के फैन और जमशेदपुर निवासी पप्पू सरदार ने शुक्रवार को रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया. यातायात नियम का पालन करने के लिए उन्होंने लोगों के बीच खिलौने वाला हेलमेट, टिफिन बॉक्स और पेन भी बांटे. पप्पू सरदार ने कहा कि लोग 50 हजार से एक लाख रुपये तक का बाइक खरीद लेते हैं, लेकिन पांच सौ रुपये का हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए नहीं खरीदते हैं. अपनी सुरक्षा अपनी हाथ में होती है. इस दौरान पप्पू सरदार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच छाता व लोगों को जागरूक करने के लिए बेबी हेलमेट भी दिये. कार्यक्रम में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो व ट्रैफिक थाना प्रभारी मंजू कुजूर शामिल थे.