Loading election data...

म्यूचुअल फंड का बाजार: 10,700 करोड़ निवेश झारखंड के लोगों का

रांची: रांची समेत झारखंड में म्यूचुअल फंड में निवेश तेजी से बढ़ रहा है. एएमएफआइ के मार्च 2017 के आंकड़ों के मुताबिक म्यूचुअल फंड निवेश मामले में झारखंड ने पड़ोसी राज्य बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ को पीछे छोड़ दिया है. झारखंड में म्यूचुअल फंड का बाजार 10,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जबकि, बिहार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 7:22 AM
रांची: रांची समेत झारखंड में म्यूचुअल फंड में निवेश तेजी से बढ़ रहा है. एएमएफआइ के मार्च 2017 के आंकड़ों के मुताबिक म्यूचुअल फंड निवेश मामले में झारखंड ने पड़ोसी राज्य बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ को पीछे छोड़ दिया है. झारखंड में म्यूचुअल फंड का बाजार 10,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जबकि, बिहार में इसका बाजार 9,800 करोड़ रुपये, उत्तराखंड में 4,700 करोड़, छत्तीसगढ़ में यह आंकड़ा 7,100 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, पूरे भारत में यह 18,57,806 करोड़ रुपये पर पहुंचा है.

बिहार म्यूचुअल फंड का सबसे पुराना और बड़ा मार्केट होने के बावजूद पिछड़ गया है. झारखंड के निवेशकों का म्यूचुअल फंड के प्रति रुझान बढ़ा है. झारखंड में कुल जीडीपी का पांच प्रतिशत निवेश म्यूचुअल फंड में होता है. वहीं, बिहार में जीडीपी का दो फीसदी निवेश म्यूचुअल फंड में होता है. पिछले साल के मुकाबले नयी एसआइपी दोगुनी हुई है. वहीं, निवेश 2.64 गुना बढ़ा है. झारखंड में म्यूचुअल फंड का एयूएम (प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति) 69.7% की बढ़त और बिहार ने 51.7 फीसदी की बढ़त हासिल की है. जबकि, उत्तराखंड ने 54.9 फीसदी, छत्तीसगढ़ ने 57.1 फीसदी की बढ़त हासिल की है.
कहते हैं विशेषज्ञ
वेदांत एसेट एडवाइजर्स के ललित त्रिपाठी कहते हैं कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की ग्रोथ में झारखंड भी अच्छी हिस्सेदारी निभा रहा है. लोग एसआइपी के माध्यम से निवेश कर रहे हैं और गिरती ब्याज दरों की वजह से भी लोग म्यूचुअल फंड की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
यह जानें
राज्य कुल निवेश
झारखंड 10,700
बिहार 9800
उत्तराखंड 4,700
छत्तीसगढ़ 7,100
असम 6,109
हिमाचल प्रदेश 2,400
सिक्किम 977
त्रिपुरा 865
मेघालय 1313
जम्मू एवं कश्मीर 1516
मध्य प्रदेश 16735
नोट : सभी आंकड़े करोड़ रुपये में है

Next Article

Exit mobile version