खुशखबरी: सशक्तीकरण कार्यक्रम में हुई घोषणा, गरीबों को किस्तों में मिलेंगे एलइडी ट्यूबलाइट व पंखे

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि गांव में रहने वाले गरीबों को एलइडी बल्ब, ट्यूबलाइट व पंखे किस्तों में मिलेंगे. नामकुम की रामपुर पंचायत में गुरुवार को आयोजित पंचायत स्वयं सेवकों के सशक्तीकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें बिजली की बचत करनी है. एलइडी बल्ब व ट्यूब लाइट सहित कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 6:47 AM
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि गांव में रहने वाले गरीबों को एलइडी बल्ब, ट्यूबलाइट व पंखे किस्तों में मिलेंगे. नामकुम की रामपुर पंचायत में गुरुवार को आयोजित पंचायत स्वयं सेवकों के सशक्तीकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें बिजली की बचत करनी है. एलइडी बल्ब व ट्यूब लाइट सहित कम बिजली खपत वाले पंखों के इस्तेमाल से बिजली का बिल बहुत कम हो जाता है. इन्हें ग्रामीण इलाके में प्रमोट करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि गरीब यदि एक बार में ट्यूब लाइट व पंखे के पैसे नहीं दे सकते, तो उन्हें किस्तों में ये सामान उपलब्ध कराये जायें. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय होना अभी बाकी है. किसी को किस्तों में सामान उपलब्ध कराने की शर्त यही होगी कि उसके नाम से बिजली का बिल अाता हो. बिजली विभाग अपने इन उपभोक्ताअों से उनके किस्तों का भुगतान बिजली बिल के साथ जोड़ कर धीरे-धीरे कर लेगा. जैसे बिजली के मीटर में किया जाता है. गौरतलब है कि बिजली की खपत में कमी लाने वाले (इनर्जी इंफिशियेंट) एलइडी बल्ब, लाइट व स्टैंडर्ड पंखे का प्रचार-प्रसार गांवों में भी करने की योजना है. नामकुम प्रखंड की रामपुर पंचायत में इसका भी पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है.

पंचायत स्वयं सेवकों के माध्यम से ग्रामीणों को इन सामान की जानकारी दी जायेगी तथा उन्हें इनके उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. इस काम के लिए पंचायत सेवकों को भी सरकार की अोर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. एक एलइडी बल्ब (65 रु) की बिक्री पर पंचायत सेवक को डेढ़ रुपये, एक एलइडी ट्यूब लाइट (230 रुपये) की बिक्री पर चार रुपये तथा एक पंखे (1150 रुपये) की बिक्री पर पंचायत सेवक को 15 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version