झारखंड में हाथी उड़ने को तैयार, 18 मई को 21 कंपनियों के प्लांट का होगा शिलान्यास

undefined रांची : रांची में 16 व 17 फरवरी को हुए मोमेंटम झारखंड में एमओयू करनेवाली विभिन्न कंपनियों की योजनाएं अब धरातल पर उतरने वाली हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास 18 मई को 21 कंपनियों के प्लांट का अॉनलाइन शिलान्यास करेंगे. इसके बाद ये कंपनियां काम शुरू कर देंगी. इन कंपनियों की ओर से राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 6:59 AM

undefined

रांची : रांची में 16 व 17 फरवरी को हुए मोमेंटम झारखंड में एमओयू करनेवाली विभिन्न कंपनियों की योजनाएं अब धरातल पर उतरने वाली हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास 18 मई को 21 कंपनियों के प्लांट का अॉनलाइन शिलान्यास करेंगे. इसके बाद ये कंपनियां काम शुरू कर देंगी. इन कंपनियों की ओर से राज्य में कुल 710 करोड़ का निवेश किया जायेगा.

कार्यक्रम का आयोजन होटवार में दिन के 11.30 बजे किया गया है. सरकार इन कंपनियों को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में उपलब्ध करा चुकी है. कार्यक्रम को लेकर उद्योग विभाग अंतिम चरण की तैयारी में जुटा है. कार्यक्रम में झारखंड के सभी मंत्रियों व विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है.

नंदन स्टील ने दिया लोहरदगा में स्टील प्लांट लगाने का प्रस्ताव

होटवार में टेक्सटाइल पार्क : एमओयू करनेवाली ओरिएंट क्राफ्ट को सरकार ने होटवार में टेक्सटाइल पार्क के लिए 24.9 एकड़ जमीन दी है. यह कंपनी 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. बोकारो में बोकारो सेवा ट्रस्ट को सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल को तीन एकड़ जमीन दी गयी है. 18 को इन कंपनियों के प्रोजेक्ट का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया जायेगा.

स्टार्टअप, आइटी कंपनियों को लीज रेंट में 50% छूट

Next Article

Exit mobile version