हार्डकोर कुंदन पाहन को आज सामने लायेगी रांची पुलिस
रांची : भाकपा माओवादी के पूर्व जोनल कमांडर कुंदन पाहन को रविवार को पुलिस सामने लायेगी. कुंदन पाहन को विधिवत सरेंडर कराने के लिए डोरंडा स्थित डीआइजी कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया है. सरेंडर कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय के कुछ सीनियर अफसर भी शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, दिन के 11 से 12 […]
रांची : भाकपा माओवादी के पूर्व जोनल कमांडर कुंदन पाहन को रविवार को पुलिस सामने लायेगी. कुंदन पाहन को विधिवत सरेंडर कराने के लिए डोरंडा स्थित डीआइजी कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया है. सरेंडर कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय के कुछ सीनियर अफसर भी शामिल होंगे.
सूत्रों के मुताबिक, दिन के 11 से 12 बजे के बीच उसे सरेंडर कराया जायेगा. कुंदन पाहन के साथ तीन अन्य नक्सली भी सरेंडर कर सकते हैं. नक्सली जोनल कमांडर अमित मुंडा, महाराज प्रमाणिक व बोयदा पाहन भी पुलिस के संपर्क में हैं. नक्सलियों का हथियार विशेषज्ञ विष्णु के भी पुलिस तक पहुंचने की चर्चा है.
पूछताछ में घटनाओं में शामिल होने से इंकार किया : बताया जाता है कि सरेंडर के बाद पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में कुंदन पाहन ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है. उसने बैंक के कैश वैन से पांच करोड़ रुपये की लूट की घटना में शामिल होने की बात कबूल की है. साथ ही यह भी बताया है कि लूटे गये रुपये संगठन के शीर्ष नेताओं तक पहुंचाये गये थे. 2002 से 2010 के बीच बुंडू, तमाड़ व अड़की इलाके में नक्सलियों की बड़ी हिंसक कार्रवाईयों में शामिल होने की बात से उसने इंकार किया है. उसने स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदवार का सिर काटने की घटना में भी शामिल होने से इंकार किया है.