17 को दो बड़ी सड़क परियोजना का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 17 मई को दो बड़ी सड़क परियोजनाअों का शिलान्यास करेंगे. इसके लिए वह सरायकेला जायेंगे. सड़क शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार को पथ निर्माण विभाग खुला रहा. यहां अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने संबंधित अभियंताअों के साथ तैयारी की समीक्षा की. एक परियोजना का टेंडर फाइनल हो गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 6:53 AM

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 17 मई को दो बड़ी सड़क परियोजनाअों का शिलान्यास करेंगे. इसके लिए वह सरायकेला जायेंगे. सड़क शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार को पथ निर्माण विभाग खुला रहा. यहां अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने संबंधित अभियंताअों के साथ तैयारी की समीक्षा की. एक परियोजना का टेंडर फाइनल हो गया है. काम भी आवंटित हो गया है, जबकि दूसरी परियोजना का टेंडर नहीं हुआ है. इस परियोजना का टेंडर भी जल्द करने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री रंगामाटी-टीकर-हजाम-बंता-सिल्ली पथ की आधारशिला रखेंगे. करीब 37.5 किमी लंबी इस सड़क को 130 करोड़ रुपये की लागत से टू लेन का बनाया जायेगा. यह सड़क एनएच 33 रांची-टाटा रोड को सिल्ली के पास रांची-मुरी रोड से जोड़ती है. इसका टेंडर फाइनल हो गया है. इसका काम एमजीसीपीएल कंपनी को दिया गया है. फिलहाल इस सड़क की स्थिति काफी खराब है. इस पर चलना मुश्किल हो गया है. लंबे समय से इस सड़क को बनवाने के लिए कई स्तरों से प्रयास हो रहा था.

दूसरी परियोजना 47.5 किमी लंबी सड़क की है. आदरडीह से मिलन चौक चौक तक की सड़क को करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जायेगा. यह सड़क एनएच 33 को रामगढ़-बोकारो मार्ग से जोड़ती है. इस इलाके की महत्वपूर्ण सड़क है. इसके टेंडर की प्रक्रिया कर दी गयी है. जल्द ही इसका टेंडर होगा.

Next Article

Exit mobile version