एक ही बाउंड्री में मसना व कब्रिस्तान मंजूर नहीं
आदिवासी सरना विकास समिति, धुर्वा की पहल पर हुई बैठक, कई सरना समिति के लोग हुए शामिल रांची : धुर्वा में कब्रिस्तान-मसना घेराबंदी विवाद को लेकर झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा की पहल पर सेक्टर तीन के सरहुल पूजा स्थल में बैठक हुई. मौके पर एक ही बाउंड्री में कब्रिस्तान और मसना स्थल के […]
आदिवासी सरना विकास समिति, धुर्वा की पहल पर हुई बैठक, कई सरना समिति के लोग हुए शामिल
रांची : धुर्वा में कब्रिस्तान-मसना घेराबंदी विवाद को लेकर झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा की पहल पर सेक्टर तीन के सरहुल पूजा स्थल में बैठक हुई. मौके पर एक ही बाउंड्री में कब्रिस्तान और मसना स्थल के लिए की जा रही पहल का विरोध किया गया़
निर्णय लिया गया कि सात एकड़ जमीन का उचित अनुपात में सीमांकन कर अलग-अलग घेराबंदी करायी जाये. ऐसा नहीं होने पर किसी कीमत पर बाउंड्रीवाल नहीं होने दिया जायेगा़
बैठक में लोगों ने कहा कि कि चर्च के सदस्य और चर्च समर्थित सरना समिति द्वारा ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि हमारे पूर्वज एक थे, इसलिए कब्रिस्तान व मसना साथ रहना चाहिए़ पर यह व्यावहारिक नहीं है, क्योंकि दोनों धर्म का जन्म से लेकर मृत्यु तक का विधि-विधान अलग है़ ईसाई समुदाय की कब्र को सीमेंट से पक्का रूप दिया जाता है, जबकि सरना धर्मावलंबियों ऐसा नहीं करते हैं. यह मसना को समाप्त कर देने की साजिश है़
झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि चर्च व बिशपों की गोद में बैठने वाले जो चर्च की गलत मंशा का विरोध नहीं करते, सरना समुदाय का हित नहीं कर सकते़ वे वही लोग हैं जिन्होंने नेम्हा बाइबल मामले में चर्च का पक्ष लिया था और वे ही आज भी उनका पक्ष ले रहे है़ उनके कार्यों का खामियाजा सरना समाज भुगत रहा है़
बैठक में बसंत उरांव, अजय उरांव, नारो उरांव, केंद्रीय सरना समिति के बबलू मुंडा, संदीप उांव, लोरेया उरांव, खद्दी उरांव, बुधराम भगत, कंचन होरो, शिबू उरांव, राजेंद्र मुंडा, बिरसा भगत, तेंबू उरांव, नीलम तिर्की, बुधनी उरांव, डोमनी उरांव, मुनी देवी, कुमुदनी लकड़ा, सुनीता एक्का, मीना देवी, द्वारिका भगत, सुदेश्वर उरांव, कृष्णा उरांव, बसना उरांव, कोइली उरांव, सुधीर उरांव, बुद्धदेव भगत, लक्ष्मण उरांव, फूलचंद तिर्की व अन्य मौजूद थे़