Advertisement
नीति की फैमिली बनी नंबर वन
रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को अरगोड़ा स्थित पारस अपार्टमेंट में हुआ. गरमी के बावजूद अपार्टमेंट के लोगों ने मनोरंजन से भरपूर इस आयोजन में खूब मस्ती की. डांस, गीत, म्यूजिकल चेयर समेत कई कार्यक्रम हुए, जिसमें बच्चों व बड़ों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर मदर्स डे भी […]
रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को अरगोड़ा स्थित पारस अपार्टमेंट में हुआ. गरमी के बावजूद अपार्टमेंट के लोगों ने मनोरंजन से भरपूर इस आयोजन में खूब मस्ती की. डांस, गीत, म्यूजिकल चेयर समेत कई कार्यक्रम हुए, जिसमें बच्चों व बड़ों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर मदर्स डे भी सेलिब्रेट किया गया, जिसमें रूबी सिन्हा को मदर्स डे का स्पेशल उपहार मिला. इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली नीति शर्मा की फैमिली को फैमिली नंबर वन के खिताब से नवाजा गया. मौके पर प्रेमसंस होंडा के परमात्मा यादव, प्रेमसंस मोटर्स के पवन कुमार अौर लवसंस मॉल के गुलशन कुमार सिन्हा उपस्थित थे.
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले विजेता
बैलून प्रतियोगिता : रिषभ, आदया, आशीष.
पासिंग दी बॉल : भाव्या, मो शाहिद अनवर, रिषभ,
ड्राइंग : आकांक्षा, अंजली कुमारी, निशिकांत. पासिंग दी बॉल (महिला) : रेखा, रूबी, मोनी. डांस एंड फ्रिज : आकांक्षा, भाव्या, शान्वी.
बॉल बैलेसिंग (महिला): रूबी, नीति, जान्हवी.
बॉल बैलेंसिंग (पुरुष) : रूपेश, जैन, मनोज (तीनों संयुक्त रूप से विजेता)
डम्सराड : प्रभात खबर ग्रुप.
मदर्स डे स्पेशल गीत : भाव्या, मो शाहिद अनवर. म्यूजिकल चेयर (महिला) : संजू, नीति, अनिमा.
मेमोरी गेम्स : अनिमा शर्मा, रेखा वर्मा, संजू. मदर्स डे स्पेशल प्राइज : रूबी सिन्हा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement