सेंगेल युवा मोरचा के सदस्य कोर कमेटी में शामिल

रांची : आदिवासी सेंगेल अभियान की 17 मई को होनेवाली जन सुनवाई महारैली को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद व आदिवासी सेंगेल अभियान की संयुक्त बैठक हेसल स्थित परिषद सभागार में हुई़ मौके पर सेंगेल युवा मोरचा के सदस्यों को कोर कमेटी में शामिल किया गया़ जिन लोगों को कमेटी में शामिल किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 6:59 AM
रांची : आदिवासी सेंगेल अभियान की 17 मई को होनेवाली जन सुनवाई महारैली को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद व आदिवासी सेंगेल अभियान की संयुक्त बैठक हेसल स्थित परिषद सभागार में हुई़ मौके पर सेंगेल युवा मोरचा के सदस्यों को कोर कमेटी में शामिल किया गया़
जिन लोगों को कमेटी में शामिल किया गया है, उनमें लाली, राखी तिर्की, मनीषा, प्रीति, रवि पाहन, आशीष, विशाल मुंडा, प्रकाश हंस, अमित तिर्की, विनय टोप्पो व कल्पना टोप्पो है़ं विधि-व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी मिसिरगोंदा व हेसल के कार्यकर्ताओं को दी गयी़ जन सुनवाई महारैली की व्यवस्था के लिए महानगर संयोजक को 200 वोलेंटियर्स देने की जिम्मेवारी सौंपी गयी़ कंट्राेल रूम की व्यवस्था महानगर संयोजक संभालेंगे़ बैठक में प्रदेश संयोजक डॉ अरुण उरांव, महानगर संयोजक प्रभाकर नाग, कुदरसी मुंडा, सुनीता मुंडा, आशीष तिर्की व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version