17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यर्थी एक, फोटो भी एक, नाम बदल कर दोनों जगह दी परीक्षा

एक ही कंप्यूटर से भरे गये एक ही आवेदक के दो फाॅर्म, आइपी एड्रेस भी एक रांची-पटना : नीट परीक्षा में फर्जीवाड़े का नया मामला सामने आया है. इसमें सीबीएसइ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. एक अभ्यर्थी दो नाम से परीक्षा फाॅर्म भरता है. एक में नाम आर्यन कुमार और दूसरे में […]

एक ही कंप्यूटर से भरे गये एक ही आवेदक के दो फाॅर्म, आइपी एड्रेस भी एक
रांची-पटना : नीट परीक्षा में फर्जीवाड़े का नया मामला सामने आया है. इसमें सीबीएसइ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. एक अभ्यर्थी दो नाम से परीक्षा फाॅर्म भरता है. एक में नाम आर्यन कुमार और दूसरे में आर्यू कुमार बताता है. नाम के अलावा अभिभावक के नाम, जन्मतिथि, केटेगरी, एड्रेस सभी एक है.
इतना ही नहीं अभ्यर्थी एक ही आइपी एड्रेस से चार मिनट के अंतर पर आवेदन भरता है. इसके बाद भी सीबीएसइ अभ्यर्थी को पकड़ नहीं पाया. एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया. अभ्यर्थी दोनों ही एडमिट कार्ड पर नीट परीक्षा में शामिल भी हो गया. यह मामला पुराना नहीं, बल्कि 2017 का ही है. शंकर सरिया, मोतिहारी के रहने वाला आर्यन कुमार 2017 नीट परीक्षा में शामिल हुआ.
आर्यन कुमार ने दो परीक्षा फॉर्म भरा. उसे दो एडमिट कार्ड भी मिला. एक पर खुद परीक्षा में शामिल हुआ, वहीं दूसरे केंद्र पर स्कॉलर को आर्यन कुमार की जगह आर्यू कुमार बना कर बैठाया गया.
रांची में था परीक्षा केंद्र, पकड़ नहीं पाये केंद्राधीक्षक: एडमिट कार्ड लेकर वह केंद्र पर जाता है और आराम से परीक्षा देता है, लेकिन केंद्राधीक्षक पकड़ नहीं पाये. आर्यू कुमार का परीक्षा केंद्र टेंडर हर्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल, रांची में था. फोटो में भी बदलाव था, फिर भी केंद्राधीक्षक परीक्षा देने वाले शख्स को पकड़ नहीं सके. वहीं, आर्यन कुमार ने डीएवी पब्लिक स्कूल, रांची में परीक्षा दी.
कैसे हो गया एडमिट कार्ड जारी : आर्यन कुमार का मामला सामने आने के बाद सीबीएसइ पर सवाल उठ रहा है. सारी जानकारी एक जैसी होने के बाद भी एडमिट कार्ड सीबीएसइ ने कैसे जारी कर दिया. कंप्यूटर ने एक ही स्टूडेंट की सारी जानकारी को कैसे एक्सेप्ट कर लिया.
एक पर वास्तविक तो दूसरा पर है फोटो में बदलाव
आर्यन कुमार के दोनों ही एडमिट कार्ड में सारी जानकारी एक जैसी है. आर्यन कुमार वाले एडमिट कार्ड पर वास्तविक फोटाेग्राफ है. फोरेंसिक विभाग एक्सपर्ट की मानें तो दोनों ही फोटाेग्राफ एक ही शख्स का है. फोटाे में कई बदलाव करने की कोशिश की गयी है. नाक, हेयर स्टाइल, दाढ़ी आदि बदल कर फोटोग्राफ में बदलाव किया गया है.
एक ही आइपी कोड से भरा गया है दोनों परीक्षा फॉर्म
दोनों ही एडमिट कार्ड में एक ही आइपी कोड है. एक ही तिथि में बस चार मिनट के अंतर पर परीक्षा फार्म भरा गया है. दोनों ही एडमिट कार्ड का आइपी एड्रेस 202.142.79.167 है. एडमिट कार्ड में दी गयी जानकारी के अनुसार दोनों एडमिट कार्ड 24 अप्रैल, 2017 को निकाला गया है. एक एडमिट कार्ड छह बज कर 16 मिनट और दूसर छह बज कर 20 मिनट पर निकाला गया है.
दोनों एडमिट कार्ड के फोटो में ये सारी है समानता
आर्यन कुमार वाले एडमिट कार्ड की फोटो वास्तविक है
आर्यू कुमार वाले एडमिट कार्ड के फोटो में बदलाव किया गया है
हेयर स्टाइल को बदला गया है
नाक को थोड़ा फैला दिया गया है
शर्ट का कॉलर एक जैसा है
दोनों फोटो में कान एक जैसे हैं
नोट – फोटो में समानता की जानकारी फोरेेंसिक विभाग के एक्सपर्ट से ली गयी है राय के अनुसार है. इस संबंध में सीबीएसइ के पटना क्षेत्रीय कार्यालय और दिल्ली सीबीएसइ से बात करने की कोशिश की गयी. लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें