डालसा की टीम विकास लकड़ा की पत्नी से मिली
रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने रविवार को विकास लकड़ा की पत्नी प्रीति लकड़ा से मुलाकात की. लालपुर थाना की हाजत में विकास लकड़ा नामक युवक की शुक्रवार को मौत हो गयी थी. टीम में शामिल डालसा के पैनल अधिवक्ता नित्यानंद सिंह अौर पीएलवी विक्की चौधरी ने प्रीति से मामले की जानकारी […]
रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने रविवार को विकास लकड़ा की पत्नी प्रीति लकड़ा से मुलाकात की. लालपुर थाना की हाजत में विकास लकड़ा नामक युवक की शुक्रवार को मौत हो गयी थी.
टीम में शामिल डालसा के पैनल अधिवक्ता नित्यानंद सिंह अौर पीएलवी विक्की चौधरी ने प्रीति से मामले की जानकारी ली अौर उन्हें कानूनी सहायता का आश्वासन दिया. उन्हें नियमानुसार मुआवजा भी दिलाया जायेगा. टीम ने शनिवार की रात में पुलिस पदाधिकारियों से भी मुलाकात की थी अौर मामले की जानकारी ली थी.
गौरतलब है कि पुलिस ने कहा था कि विकास ने आत्महत्या की है, जबकि प्रीति लकड़ा ने मामले को संदेहास्पद बताया था. इस मामले में हाइकोर्ट के जस्टिस डीएन पटेल ने संज्ञान लिया था अौर डालसा को उचित कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.