राहगीरी में लोगों को दिया जीवन बचाने का संदेश

रांची : जीवन अनमोल है. इसे बचा कर रखें. अगर एक बार यह जीवन चला गया, तो फिर दोबारा यह आपको नहीं मिलने वाला है. उक्त संदेश रविवार को मेन रोड में आयोजित राहगीरी में रिम्स के डॉक्टरों ने दिया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में डॉक्टरों ने इस दौरान गीत व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 7:02 AM
रांची : जीवन अनमोल है. इसे बचा कर रखें. अगर एक बार यह जीवन चला गया, तो फिर दोबारा यह आपको नहीं मिलने वाला है. उक्त संदेश रविवार को मेन रोड में आयोजित राहगीरी में रिम्स के डॉक्टरों ने दिया.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में डॉक्टरों ने इस दौरान गीत व नृत्य के माध्यम से लोगों को बताया कि किस प्रकार वे छोटी-छोटी सावधानी बरत कर अपने जीवन को बचा सकते हैं. सुबह साढ़े छह से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में लोगों के मनाेरंजन के लिए नगर निगम व जिला पुलिस द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी थी. यहां आनेवाले लोगों ने इस दौरान साइक्लिंग के अलावा एयरोबिक्स व सड़क पर ही फुटबॉल व क्रिकेट खेलकर इसका लुत्फ उठाया.

Next Article

Exit mobile version