पेयजल सुविधा देने को लेकर सरकार गंभीर : चौधरी
रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि सरकार पेयजल के साथ सिंचाई की भी सुविधा मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्प है. जलाशयों का गहरीकरण व विस्तार करके पेयजल की सुविधा बढ़ायी जा रही है. सिंचाई क्षमता में भी विस्तार किया जा रहा है. गरमी में जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू […]
रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि सरकार पेयजल के साथ सिंचाई की भी सुविधा मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्प है. जलाशयों का गहरीकरण व विस्तार करके पेयजल की सुविधा बढ़ायी जा रही है. सिंचाई क्षमता में भी विस्तार किया जा रहा है. गरमी में जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू करने पर सरकार गंभीर है. अभियंताओं को लगातार आम लोगों के संपर्क में रहने को कहा गया है. शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है.
श्री चौधरी उनसे मिलने आये हजारीबाग के भाजपा विधायक मनीष जायसवाल से बातें कर रहे थे. श्री जायसवाल हजारीबाग में पेयजल समस्या को लेकर मंत्री से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने छड़वा डैम का विस्तार कर दस पंचायत के ग्रामीण इलाकों में पेयजलापूर्ति करने, गोंदा डैम से हो रहे कृषि कार्य के साथ आठ पंचायतों में पेयजल पहुंचाने, नया डैम बना सिवाने नदी से इचाक व सदर प्रखंड में जलापूर्ति शुरू करने समेत योजनाओं के जीर्णोद्धार व सुदृढ़ीकरण करने की मांग की. विधायक की बातें सुनने के बाद मंत्री ने आप्त सचिव डॉ लंबोदर महतो को दो दिनों के अंदर विधायक की मौजूदगी में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया.