माले कार्यालय में विकास लकड़ा की पत्नी ने कहा बगल के कमरे में रखा, पर मुझे नहीं बताया कि मर गया पति
रांची: लालपुर थाने में हुई विकास लकड़ा की मौत पर उसकी पत्नी प्रीति लकड़ा ने सवाल उठाया है. माले कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में विकास की पत्नी प्रीति ने कहा कि उसे थाने के उस कमरे में करीब दो घंटे रखा गया, जिसके बगल के कमरे में उसके पति की मौत हो […]
रांची: लालपुर थाने में हुई विकास लकड़ा की मौत पर उसकी पत्नी प्रीति लकड़ा ने सवाल उठाया है. माले कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में विकास की पत्नी प्रीति ने कहा कि उसे थाने के उस कमरे में करीब दो घंटे रखा गया, जिसके बगल के कमरे में उसके पति की मौत हो गयी थी. उसे तब तक यह नहीं बताया गया कि उसका पति मर गया है. उसने पूरी घटना की जानकारी दी.
उसने बताया कि शुक्रवार की सुबह पांच बजे विकास लकड़ा घर से निकला था. इसके बाद वह खुद काम करने चली गयी. 10 बजे काम कर घर लौटी, तो पुलिस वाले मेरे घर आये. मुझे लेकर थाने चले गये. वहां काफी पूछताछ की गयी. घर-परिवार के बारे में पूछा गया. करीब दो घंटे मुझे थाने में रखा गया. मेरे पति के भाई और पिता को खोजा गया. जब पता चला कि वे नहीं आ सकते हैं, तब मुझे बताया गया कि मेरे पति विकास ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या कहां और कैसे की, यह नहीं बताया गया. पति के शव को कपड़े में लपेट कर एक वाहन में डाल दिया गया था. कहा गया कि रिम्स जाकर पोस्टमार्टम करा लो. मुझे सीसीटीवी का फुटेज भी नहीं दिखाया गया. थाने के लोग क्या कर रहे थे?
दोषियों पर चले 302 का मुकदमा
माले नेता भुवनेश्वर केवट ने कहा कि यह केवल निलंबन का मामला नहीं है. इस मामले के आरोपियों पर 302 का मुकदमा चलना चाहिए. पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. माले इस मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग में भी करेगी.