अभिजीत स्टील प्लांट में माह के अंत तक शुरू हो जायेगा उत्पादन : सीइओ

खरसावां/रांची. अभिजीत ग्रुप के खरसावां (टोटातोलबादी मौजा) स्थित प्लांट में इस माह के अंत तक उत्पादन शुरू हो जायेगा. सोमवार को कंपनी के डीआरआइ प्लांट के फर्नेस में अग्नि प्रज्वलन किया गया. अभिजीत ग्रुप के एमडी अभिषेक जायसवाल, सीएमडी मनोज जायसवाल की पत्नी मनीषा जायसवाल व कंपनी के सीइओ रवींद्र सिंह ने पूजा-अर्चना की. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 6:10 AM
खरसावां/रांची. अभिजीत ग्रुप के खरसावां (टोटातोलबादी मौजा) स्थित प्लांट में इस माह के अंत तक उत्पादन शुरू हो जायेगा. सोमवार को कंपनी के डीआरआइ प्लांट के फर्नेस में अग्नि प्रज्वलन किया गया. अभिजीत ग्रुप के एमडी अभिषेक जायसवाल, सीएमडी मनोज जायसवाल की पत्नी मनीषा जायसवाल व कंपनी के सीइओ रवींद्र सिंह ने पूजा-अर्चना की.

मौके पर कंपनी के पुनीत शर्मा और वाइएस सिंह भी मौजूद थे. अभिजीत ग्रुप (झारखंड) के सीइओ आरके सिंह ने सोमवार को पूजा के बाद प्लांट की भट्ठी में अग्नि का प्रज्वलन किया. इसे गरम होने में आठ से 10 दिनों का समय लगेगा. इसके बाद उत्पादन शुरू हो जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि माह के अंत तक प्लांट में उत्पादन शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी राज्य सरकार को दे दी गयी है. प्लांट चालू होने के बाद लगभग तीन हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है.

वहीं राज्य सरकार को भी प्रतिवर्ष लगभग 124 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त होंगे. अभिजीत ग्रुप के सीइओ आरके सिंह ने बताया कि सफलतापूर्वक ट्रायल रन कर लिया है. सभी ग्राउंड वर्क पूरे कर लिये गये हैं. फिलहाल बाजार से कंपनी लौह अयस्क व कोयला खरीदेगी. कंपनी को प्रतिदिन 1800 टन लौह अयस्क व 12000 टन कोयला की जरूरत होगी.

Next Article

Exit mobile version