शुरुआत: प्लास्टिक उद्योग के लिए झारखंड के युवाओं को दक्ष बनाया जायेगा

रांची के हेहल में सेंट्रल इंस्टीट्यूट अॉफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(सीपेट) का शुभारंभ केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत झारखंड में 100 नये जन औषधि केंद्र खोले जायेंगे. साथ ही राज्य सरकार की मांग पर तीन सीपेट और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
रांची के हेहल में सेंट्रल इंस्टीट्यूट अॉफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(सीपेट) का शुभारंभ केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत झारखंड में 100 नये जन औषधि केंद्र खोले जायेंगे. साथ ही राज्य सरकार की मांग पर तीन सीपेट और खोले जाने की योजना है.
रांची :हेहल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां सीपेट का शिलान्यास के साथ उदघाटन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आग्रह और प्रयास से यह संभव हो पाया है. श्री दास झारखंड को प्लास्टिक इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी की राजधानी बनाना चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्री ने राज्य सरकार की मांग पर तीन सीपेट और खोले जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि देवघर में ट्राइबल सीपेट खोला जायेगा. यहां ट्राइबल बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. दूसरा जमशेदपुर में खोला जायेगा. यह भारत सरकार, राज्य सरकार व टाटा कंपनी के सहयोग से पीपीपी मोड पर वर्ल्ड क्लास सिपेट होगा. इसके अलावा पलामू में भी एक सीपेट खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में प्लास्टिक का महत्व बढ़ गया है. सड़क, आवास, कार से लेकर मंगलयान बनाने में भी प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है. आज इस क्षेत्र में 10 लाख लोगों की जरूरत है, परंतु अभी मात्र दो लाख कुशल लोग ही उपलब्ध हैं. इसमें कैरियर की असीम संभावना है. प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत राज्य में 100 नये जन औषधि केंद्र खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यहां के रेलवे स्टेशन, बस अड्डों आदि स्थानों पर इन्हें शुरू किया जा सकता है.
जल्द शुरू होगा सिंदरी खाद कारखाना : श्री कुमार ने कहा कि सिंदरी खाद कारखाना को देखने वह और मुख्यमंत्री रघुवर दास गये थे. तभी दोनों ने कसम खायी थी कि इसे चालू करके रहेंगे. प्रधानमंत्री ने सिंदरी खाद कारखाने को शुरू करने के लिए 6000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. यहां एक लाख मैट्रिक टन यूरिया का उत्पादन होगा. श्री कुमार ने झारखंड सरकार के रोल मॉडल कार्यों की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से करने की बात भी कही.
क्या होगा सीपेट में
सीपेट की स्थापना 14.36 एकड़ में की जा रही है. रांची के हेहल स्थित कृषि प्रसार प्रशिक्षण केंद्र भवन में यह संस्थान दो माह में चालू हो जायेगा. दो माह बाद ही कोर्स भी आरंभ हो जायेंगे. इस संस्थान में 1500 छात्रों के लिए प्लास्टिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स की सुविधा होगी. छह माह से लेकर तीन वर्ष तक के कोर्स यहां होंगे. इसके अलावा उद्योगों को तकनीकी सहयोग भी दिया जायेगा. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंट का डेढ़ वर्षीय कोर्स होगा. जिसमें विज्ञान स्नातक दाखिला ले सकते हैं. तीन वर्षीय डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन प्लास्टिक मॉल्ड टेक्नोलॉजी में 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र दाखिल ले सकते हैं. इसके अलावा छह माह का शॉर्ट टर्म कोर्स भी होगा, जो रोजगारपरक होगा.
बोले रघुवर दास
राज्य में प्लास्टिक इंजीनियरिंग की नीति जल्द बनेगी
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में प्लास्टिक इंजीनियरिंग के लिए एक नीति बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि देश में कुशल कामगारों की भारी कमी है. जहां दक्षिण कोरिया में 96 प्रतिशत, जापान में 80 प्रतिशत, जर्मनी में 75 प्रतिशत, इंग्लैंड में 86 प्रतिशत कुशल कामगार हैं, हमारे देश में मात्र 10 प्रतिशत कुशल कामगार उपलब्ध हैं. इन्हें कुशल बनाने की जरूरत है. श्री दास ने कहा कि अभी राज्य में प्लास्टिक की 80 औद्योगिक इकाइयां कार्यरत हैं. सीपेट से प्रशिक्षित छात्र इन इकाइयों के साथ ही अन्य क्षेत्रों में तकनीकी सहायता प्रदान कर सकते हैं. देवघर में प्लास्टिक पार्क की स्थापना की जा रही है. रांची में फार्मा पार्क की स्थापना होगी, जिसके लिए भारत सरकार से सैद्धांतिक सहमति प्राप्त हो गयी है.
बोले सीपी सिंह
सीपेट को दिलायेंगे आइआइटी का दरजा
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि जल्द ही सीपेट रांची में आइअाइटी के बराबर दर्जा प्राप्त कर लेगा. कार्यक्रम को सांसद रामटहल चौधरी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में विधायक जीतू चरण राम, केंद्रीय रसायन व उर्वरक सचिव अनुज कुमार बिश्नोई, पेट्रो केमिकल सचिव अर्पणा शर्मा, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल, सीपेट के महानिदेशक एसके नायक, सीपेट के प्रबंधक रतन कुमार, उद्योग निदेशक के रविकुमार व खादी बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >