ओड़िशा के अंगुल में झारखंड के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत
अंगुल (ओडिशा): ओडिशा के अंगुल में तीन छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. इनमें दो छात्र झारखंड के गिरिडीह जिले के रहने वाले थे वहीं एक ओड़िशा का छात्रथा.तीनों आदर्श इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे. बताया जा रहा है कि तीनों स्टूडेंट खाना खाकर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. इस दौरान यह दुर्घटना […]
अंगुल (ओडिशा): ओडिशा के अंगुल में तीन छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. इनमें दो छात्र झारखंड के गिरिडीह जिले के रहने वाले थे वहीं एक ओड़िशा का छात्रथा.तीनों आदर्श इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे. बताया जा रहा है कि तीनों स्टूडेंट खाना खाकर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. इस दौरान यह दुर्घटना घटी. बाइक बस से टकरा गयी. बीती रात को यह दुर्घटना एनएच -55 में हुई.