उन्होंने महिला शिक्षा पर बल देते हुए समाज में महिलाअों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुआत माैलाना अजहर को श्रद्धांजलि देने के साथ की गयी. मास्टर फिरोज ने मंच का संचालन किया.
मौके पर अंजुमन के सचिव मो फिरोज, माैलाना समीउल्लाह, माैलाना सेराजुद्दीन रूस्तम, आलम, मो फिरोज अंसारी, अब्दुल रकीब, मुख्तार, मदरसा के बच्चे मौजूद थे.