समाज में महिलाअों की शिक्षा जरूरी : माैलाना

रांची. अंजुमन इसलामिया कमेटी केदल में मंगलवार को जलसा का आयोजन किया गया. सदर असीमुद्दीन ने जलसा की अध्यक्षता की. लोहरदगा से आये माैलाना एकरामूल हक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हासिल कर देश की तरक्की में अपना योगदान दें. उन्होंने महिला शिक्षा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 6:53 AM
रांची. अंजुमन इसलामिया कमेटी केदल में मंगलवार को जलसा का आयोजन किया गया. सदर असीमुद्दीन ने जलसा की अध्यक्षता की. लोहरदगा से आये माैलाना एकरामूल हक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हासिल कर देश की तरक्की में अपना योगदान दें.

उन्होंने महिला शिक्षा पर बल देते हुए समाज में महिलाअों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुआत माैलाना अजहर को श्रद्धांजलि देने के साथ की गयी. मास्टर फिरोज ने मंच का संचालन किया.

मौके पर अंजुमन के सचिव मो फिरोज, माैलाना समीउल्लाह, माैलाना सेराजुद्दीन रूस्तम, आलम, मो फिरोज अंसारी, अब्दुल रकीब, मुख्तार, मदरसा के बच्चे मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version