एटीएम के भरोसे न रहें वरना परेशान हो जायेंगे
रांची : अगर आपको पैसों की जरूरत है, तो बेहतर होगा कि एटीएम के भरोसे न रहें, वरना परेशान हो जायेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) से जरूरत के अनुसार नकद पैसे नहीं मिलने के कारण शाखा के अलावा एटीएम को चलाना मुश्किल हो रहा है. लोग परेशान हैं. स्थिति यह है कि लोग पैसा निकालने […]
रांची : अगर आपको पैसों की जरूरत है, तो बेहतर होगा कि एटीएम के भरोसे न रहें, वरना परेशान हो जायेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) से जरूरत के अनुसार नकद पैसे नहीं मिलने के कारण शाखा के अलावा एटीएम को चलाना मुश्किल हो रहा है. लोग परेशान हैं. स्थिति यह है कि लोग पैसा निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम में भटक रहे हैं.
राजधानी रांची में एसबीआइ के लगभग 195 एटीएम हैं. इनमें से 90 से अधिक एटीएम ठप हो गये हैं. कई एटीएम तो लगभग एक सप्ताह से बंद हैं. एटीएम के बाहर ‘नो कैश’ या ‘एटीएम अस्थायी रूप से काम नहीं कर रहा है’ का बोर्ड लगा दिया गया है. एसबीआइ के अलावा अन्य बैंकों के एटीएम भी कैश नहीं रहने के कारण बंद हैं.
जो एटीएम चालू हैं, वे भी कैश आउट हो रहे : स्थिति यह है कि जो एटीएम चालू भी हैं, वह भी चार से पांच घंटे में कैश आउट हो रहे हैं. एक दिन में एसबीआइ के रांची के एटीएम में लगभग 20 करोड़ रुपये की जरूरत होती है. लेकिन जरूरत के अनुसार पैसे नहीं मिल रहे हैं.
आरबीआइ से मिले 349 करोड़ रुपये :जानकारी के अनुसार आरबीआइ ने एसबीआइ को 349 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये. ये पैसे रांची पहुंच चुके हैं, लेकिन बैंकों की मानें, तो यह पूरी तरह से नाकाफी है. इस पैसे में एसबीआइ ने अपने पास कुछ पैसे रखने के अलावा अन्य बैंकों को उपलब्ध कराया है. आरबीआइ के निर्देश पर पैसों को डायवर्ट किया गया है.