VIDEO : वर्दी की धौंस दिखाकर लोगों से ऐंठते हैं पैसा, कौन रोकेगा यह भ्रष्‍टाचार

रांची : इस खबर में आप जो दो वीडियो देख रहे हैं वह तो वर्दीवालों के भ्रष्‍टाचार का एक नमूना मात्र है. सोशल साइट्स और यू-ट्यूब पर आपको कई ऐसे वीडियो मिल जायेंगे, जिसमें वर्दी का धौंस दिखाकर गरीब लोगों से पैसा ऐंठा जाता है. चाहे आप ट्रेन में सफर कर रहे हों या किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 6:49 PM

रांची : इस खबर में आप जो दो वीडियो देख रहे हैं वह तो वर्दीवालों के भ्रष्‍टाचार का एक नमूना मात्र है. सोशल साइट्स और यू-ट्यूब पर आपको कई ऐसे वीडियो मिल जायेंगे, जिसमें वर्दी का धौंस दिखाकर गरीब लोगों से पैसा ऐंठा जाता है. चाहे आप ट्रेन में सफर कर रहे हों या किसी बाजार आदि में हों, पुलिसियां दबंगई आपको सहज ही देखने को मिल जायेगी.

ट्रेन की जनरल बोगियों में सफर करने वाले लोगों को बेमतलब डरा धमकाकर पैसे ऐंठना इन पुलिसवालों का रोज का धंधा है. वैसे गरीब लोग जो हड़बड़ी में टिकट नहीं ले पाते या जिनके पास सामान कुछ ज्‍यादा होते हैं उनसे ये मनमाने ढंग से पैसा मांगते हैं और ट्रेन से फेंक देने तक की धमकी देते हैं. इस पैसों के एवज में यात्री को कोई भी रसीद नहीं दिया जाता, मतलब वो पैसा इनकी जेब में जाता है.

एक वीडियो में आप देखेंगे कि किस प्रकार एक वृद्धा से एक पुलिसवाला ट्रेन में पैसे मांगता है. वह वृद्धा एक-एक पैसा जोड़कर उस सिपाही को दे देती है, फिर भी उसका लालची मन शांत नहीं होता, वह उससे और अधिक पैसा मांगता है. वृद्धा के शरीर पर एक फटी साड़ी है वह देखने से ही काफी गरीब दिख रही है. उसकी दशा देखकर भी पुलिसवाले को तरस नहीं आता.

अब सवाल यह है कि पूरे देश में यही आलम है तो इसपर लगाम कौन लगायेगा. पुलिस को जनता की सुरक्षा का जिम्‍मा दिया गया है, लेकिन जब वहीं पुलिस लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की जगह लूटने का काम करने लगे तो कौन बचायेगा.

हमने यहां एक और वीडियो आपके सामने रखा है, जिसमें एक थानेदार शान के साथ गाड़ी में बैठकर ट्रक और अन्‍य वाहन चालकों से रंगदारी वसूल रहा है. थानेदार पैसे ऐसे मांग रहा है जैसे किसी को दिया हुआ कर्ज वापस मांग रहा हो. इतना ही नहीं वह पैसे नहीं देने की बात पर थाने में बंद करने की धमकी भी दे रहा है. इसी तरह वह बाजार में भी दुकानदारों से रंगदारी वसूल रहा है.

Next Article

Exit mobile version