बीआइटी कर्मी की गला दबा कर हत्या

जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित बीआइटी पुस्तकालय के आदेशपाल और रांची के सदर थाना क्षेत्र नेवरी विकास पोस्ट स्थित रूदिया गांव निवासी कृष्णा वर्मा(46) की हत्या कर शव बीआइटी गेट नंबर दो के समीप फेंक दिया गया. सुबह छात्रों ने जब आदेशपाल का शव देखा तो जानकारी प्रबंधन को दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 6:33 AM

जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित बीआइटी पुस्तकालय के आदेशपाल और रांची के सदर थाना क्षेत्र नेवरी विकास पोस्ट स्थित रूदिया गांव निवासी कृष्णा वर्मा(46) की हत्या कर शव बीआइटी गेट नंबर दो के समीप फेंक दिया गया. सुबह छात्रों ने जब आदेशपाल का शव देखा तो जानकारी प्रबंधन को दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक पांडेय, जसीडीह थाना के इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, एएसआइ संजय उरांव, संजय कुमार सिंह सदल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे व शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसडीपीओ ने कहा कि संभवत: कृष्णा वर्मा की हत्या गला दबा कर की गयी है. घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद देर रात मृतक के साढू राम मोहन राम के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

फोन पर किसी से हुई थी बहस: कृष्णा वर्मा का तीन साल पहले रांची बीआइटी मेसरा से जसीडीह बीआइटी में स्थानांतरण हो गया था. पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर के कुंजीसार के दिनेश वर्णवाल के किराये के घर में चले गये. करीब दस बजे रात मोबाइल से वह किसी से उग्र होकर बात कर रहे थे. आसपास रहने वाले लोगों ने सुना था. कुछ देर के बाद तीन-चार लोग एक टेंपो से आये व कृष्णा को अपने साथ ले गये.

Next Article

Exit mobile version