मंडा पूजा 25 को, सीएम होंगे मुख्य अतिथि
कांके. शिव मंडा पूजा समिति बोड़ेया अरसंडे के तत्वावधान में 25 व 26 मई को मंडा पूजा का आयोजन किया जायेगा. अध्यक्ष छुन्नू साहू व संरक्षक सह पंचायत समिति सदस्य सोमा उरांव ने बताया कि 25 को रात्रि 8:00 बजे फूलखुंदी व उपवास कार्यक्रम होगा. जिसमें 54 भोक्ता व सोखताइन नंगे पैर अंगारों पर चलेंगे […]
कांके. शिव मंडा पूजा समिति बोड़ेया अरसंडे के तत्वावधान में 25 व 26 मई को मंडा पूजा का आयोजन किया जायेगा. अध्यक्ष छुन्नू साहू व संरक्षक सह पंचायत समिति सदस्य सोमा उरांव ने बताया कि 25 को रात्रि 8:00 बजे फूलखुंदी व उपवास कार्यक्रम होगा. जिसमें 54 भोक्ता व सोखताइन नंगे पैर अंगारों पर चलेंगे व पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की जायेगी.
रात्रि में पुरुलिया के कलाकारों द्वारा छउ नृत्य का कार्यक्रम होगा. 26 मई को संध्या 5:00 बजे से झूलन का कार्यक्रम होगा. जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि सांसद रामटहल चौधरी व विधायक डॉ जीतू चरण राम होंगे. मुख्यमंत्री द्वारा शिवभक्तों व ग्रामीणों को इस ऐतिहासिक मंडा पूजा में आशीर्वचन दिया जायेगा.
रात्रि में नागपुरी गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रमुख मुकेश साहू, मुखिया अर्जुन पाहन, कैलाश केसरी, दीपेन साहू, बाहा, संतू, अनिल, फूलचंद, घनश्याम, प्रेम चंद्र तैयारी में जुटे हुए हैं.