22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने पकड़ा: अपर बाजार स्थित प्रतिष्ठान में चल रहा था बीज का अवैध कारोबार, एक्सपायर बीज पैकेट बदल कर बेचते थे

रांची: सदर अनुमंडलाधिकारी भोर सिंह यादव और जिला कृषि कार्यालय के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. उन्होंने अपर बाजार के प्यादा टोली में एक्सपायरी बीज भंडार के रिपैकेजिंग दुकान का भंडाफोड़ किया है. बुधवार की देर शाम की गयी छापेमारी में बड़ी मात्रा में बीज, रिपैकेजिंग के रैपर, मशीन और कंप्यूटर जब्त किये […]

रांची: सदर अनुमंडलाधिकारी भोर सिंह यादव और जिला कृषि कार्यालय के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. उन्होंने अपर बाजार के प्यादा टोली में एक्सपायरी बीज भंडार के रिपैकेजिंग दुकान का भंडाफोड़ किया है. बुधवार की देर शाम की गयी छापेमारी में बड़ी मात्रा में बीज, रिपैकेजिंग के रैपर, मशीन और कंप्यूटर जब्त किये गये हैं.

यह प्रतिष्ठान अपराजिता प्रिंट हाउस के नाम से संचालित हो रहा है. प्रतिष्ठान के संचालक छापेमारी के वक्त मौजूद नहीं थे. मौके पर मौजूद तीन कर्मी (एक महिला सहित) को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला कृषि कार्यालय के अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इसकी प्रक्रिया गुरुवार को पूरी कर ली जायेगी.

जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि अपर बाजार के किसी प्रतिष्ठान में बीज का अवैध कारोबार होने की जानकारी पूर्व में मिली थी. काफी दिनों से प्रतिष्ठान को खोजने की कोशिश की जा रही थी. पक्की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के सहयोग से वहां छापेमारी की गयी है. छापेमारी के बाद प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है. काम करने वाले युवक राजेश प्रसाद और शकील अंसारी के साथ-साथ पूनम कुमारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें