व्यवसायी व चौकीदार की हत्या

गुमला.गुमला थाना से 12 किमी दूर आंजन मोड़ तीनमुहाना के समीप अपराधियों ने गुरुवार दोपहर तीन बजे व्यवसायी बबलू साव (30) और चौकीदार रघु पासवान (45) की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में व्यवसायी बबलू को गोली मार दी. उसे बचाने गये चौकीदार को भी गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 7:00 AM

गुमला.गुमला थाना से 12 किमी दूर आंजन मोड़ तीनमुहाना के समीप अपराधियों ने गुरुवार दोपहर तीन बजे व्यवसायी बबलू साव (30) और चौकीदार रघु पासवान (45) की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में व्यवसायी बबलू को गोली मार दी. उसे बचाने गये चौकीदार को भी गोली मार दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद आठ साल के विनीत से अपराधियों ने पूछा कि तुमने क्या देखा, विनीत ने कहा कि उसने कुछ नहीं देखा. यह सुन अपराधी चले गये. पुलिस के अनुसार, बुधवार को भी यही अपराधियों ने कोटाम बाजार में व्यवसायी इश्तियाक अंसारी को गोली मार घायल कर दिया था. वहीं गुरुवार को चौकीदार व व्यवसायी की हत्या कर दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है.

लूटपाट के बाद कर दी हत्या

दोपहर तीन बजे बाइक से चेहरा ढके तीन अपराधी पाकरटोली मोड़ के पास पहुंचे. गुरुवार होने के कारण बाजार लगा था. व्यवसायी सड़क किनारे दुकान लगाये हुए थे. अपराधी सबसे पहले व्यवसायी टुनू तिवारी व तारानाथ तिवारी को लूटा . इसके बाद बबलू साव के पास पहुंचे और उनसे भी पैसा छीनने लगे, जब उन्होंने विरोध किया तो गोली मार दी. बगल में ही चौकीदार रघु बैठा था. वह बबलू को बचाने के लिए अपराधियों से जूझ पड़ा. हाथापाई भी हुई. अपराधियों ने चौकीदार को भी गोली मार दी.

Next Article

Exit mobile version