हाइकोर्ट: बधाई देनेवालों का तांता लगा, नवनियुक्त न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण 20 को

रांची: झारखंड हाइकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश बीबी मंगलमूर्ति व अनिल कुमार चाैधरी 20 मई दोपहर 2.45 बजे पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती शपथ दिलायेंगे. राष्ट्रपति डाॅ प्रणब मुखर्जी द्वारा जारी नियुक्ति वारंट राजभवन को प्राप्त होने के बाद राज्यपाल डाॅ द्राैपदी मुरमू ने शपथ ग्रहण की तिथि तय की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 7:01 AM
रांची: झारखंड हाइकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश बीबी मंगलमूर्ति व अनिल कुमार चाैधरी 20 मई दोपहर 2.45 बजे पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती शपथ दिलायेंगे. राष्ट्रपति डाॅ प्रणब मुखर्जी द्वारा जारी नियुक्ति वारंट राजभवन को प्राप्त होने के बाद राज्यपाल डाॅ द्राैपदी मुरमू ने शपथ ग्रहण की तिथि तय की. शपथ ग्रहण समारोह झारखंड हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में आयोजित किया जायेगा. नवनियुक्त न्यायाधीशों को उनके आवास पर बधाई देनेवाले पहुंच रहे थे.
बीबी मंगलमूर्ति का जन्म 1958 में बेतिया में हुआ था
झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के वरीय विधि सलाहकार बीबी मंगलमूर्ति का जन्म 1958 में बिहार के बेतिया में हुआ था. प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा बिहार में हुई थी. विधि की डिग्री लेने के बाद उन्होंने वकालत शुरू की. वर्ष 1997 में सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस में आये थे. डालटनगंज में एडीजे के पद पर पदस्थापित हुए थे. बोकारो, हजारीबाग, गोड्डा, जमशेदपुर में पदस्थापित थे. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार (विजलेंस) के पद पर भी रहे. विधि विभाग के प्रधान सचिव के दायित्वों का निर्वहन किया.
अनिल कुमार चाैधरी का जन्म ओड़िशा में हुआ था
हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चाैधरी का जन्म 18 जून 1965 को ओड़िशा के राउलकेला में हुआ था. प्रथम श्रेणी में मैट्रिक, डिस्टिंक्शन के साथ बीएससी की डिग्री के उन्होंने राउलकेला लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की. झारखंड सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस कैडर में आने के बाद श्री चाैधरी को तेनुघाट व राजमहल का एडीजे बनाया गया था. रांची में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश के पद पर रहे. हजारीबाग के श्रम न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारी, जमशेदपुर में फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश, गोड्डा, बोकारो के प्रिंसिपल डिस्क्ट्रिक जज, हाइकोर्ट में रजिस्ट्रार (स्थापना) के पद पर रहते हुए उन्होंने कार्य किया है.

Next Article

Exit mobile version