मानवता शर्मसार : झारखंड में बच्चा चोरी की अफवाह में अब तक कई जानें गयीं, 17 दिन में 18 घटना
undefined रांची/जमशेदपुर: झारखंड में बच्चा चोरीकीअफवाह में अब तक कई लोगों की लोगों की जान जा चुकी है. सर्वाधिक हत्या जमशेदपुर इलाके में हुई है.उसके बाद धनबाद-बोकारो में ऐसे वारदात ज्यादा हुए हैं. पिछले दो महीने में गुस्साई भीड़ ने कई जगह लोगों पर हमला किया, जिसमें कई की मौत हुई तो कई गंभीर रूप […]
undefined
रांची/जमशेदपुर: झारखंड में बच्चा चोरीकीअफवाह में अब तक कई लोगों की लोगों की जान जा चुकी है. सर्वाधिक हत्या जमशेदपुर इलाके में हुई है.उसके बाद धनबाद-बोकारो में ऐसे वारदात ज्यादा हुए हैं. पिछले दो महीने में गुस्साई भीड़ ने कई जगह लोगों पर हमला किया, जिसमें कई की मौत हुई तो कई गंभीर रूप से घायल हुए. कल राजनगर और बागबेड़ा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में बच्चा चोरी के आरोप में छह लोगों की हत्या कर दी गयी. पिछले महीने बोकारो जिले में चंद्रपुरा में बच्चा चोरी के अफवाह में उग्र ग्रामीणों ने शम्सुद्दीन अंसारी की जमकर पिटाई कर दी. घायल शम्सुद्दीन को रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बच्चा चोरीकीअफवाह में राज्य के कई जिलों से लोगों की मारे जाने की खबर सामने आ रही है. गौरतलब है कि गुस्सायी भीड़ को पुलिस भी नहीं संभाल पाती है. चंद्रपुरा में ग्रामीणों ने पुलिस वैन को पलट दिया था. वहीं कल की घटना में भी भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.
बच्चा चोर समझ कर एनजीओ कर्मी से धनबाद में की गयी धक्का-मुक्की
शोभापुर में भीड़ ने घरों पर बोला हमला
बच्चा चोरी के अफवाह में शोभापुर गांव में छुपाने के आरोप में राजनगर के दर्जनों गांव के लोग एकजुट हो गये थे. भीड़ की शक्ल में ये शोभापुर पहुंचे. प्रारंभ में लोगों ने शोभापुर के ग्रामीणों से कथित बच्चा चोरों को सौंपने की मांग की. करीब एक घंटा बाद भीड़ उग्र हो गयी और एक साथ कई घरों पर हमला कर दिया.लोगों का आक्रोश देख पुलिस बेबस होकर पीछे हट गयी. 10-10 का ग्रुप बना कर बनाया घरों को निशाना. हमलावर ग्रामीणों ने शोभापुर गांव को चारों ओर से घेर लिया था. सुबह पांच बजे घरों पर पथराव किया गया, उसके बाद दस-दस लोगों का ग्रुप बना कर अल्पसंख्यकों के घरों को निशाना बनाया. लोगों का आक्रोश को देख कर दर्जनों परिवार के लोग अपना घर छोड़ कर खेतों की ओर भाग गये. ग्रामीणों ने कई घरों के छप्पर तोड़ डाले और कमरों से सामान निकाल कर आग लगा दी.