एनटीपीसी ने जमीन के बदले 130 करोड़ दिये

रांची: चालू वित्तीय वर्ष के दौरान फरवरी माह तक सरकार के विभिन्न विभागों ने 9911 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की है. सरकार ने इन राजस्व विभागों से 31 मार्च तक 13652 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है. एनटीपीसी द्वारा सलामी और लगान का भुगतान करने की वजह से भू-राजस्व को लक्ष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 7:45 AM

रांची: चालू वित्तीय वर्ष के दौरान फरवरी माह तक सरकार के विभिन्न विभागों ने 9911 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की है. सरकार ने इन राजस्व विभागों से 31 मार्च तक 13652 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है. एनटीपीसी द्वारा सलामी और लगान का भुगतान करने की वजह से भू-राजस्व को लक्ष्य से करीब दो गुना राजस्व की प्राप्ति हुई है. वाणिज्यकर विभाग के राजस्व में औसत 13.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.

चालू वित्तीय वर्ष के दौरान वाणिज्यकर विभाग के लिए 8150 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य तय किया गया था. इसके मुकाबले विभाग ने 5761 करोड़ रुपये की वसूली की है. पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान इस अवधि में 5064 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी.

सरकार ने भू-राजस्व विभाग के लिए 95 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य तय किया था. इसके मुकाबले विभाग को 176 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है. इसमें से 130 करोड़ रुपये की राशि एनटीपीसी ने सरकार को दी है. उत्पाद विभाग ने 700 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 525 करोड़ और परिवहन ने 639 करोड़ के मुकाबले 407 करोड़ रुपये की वसूली की है. निबंधन विभाग ने 568 करोड़ के वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले फरवरी तक 480 करोड़ रुपये की वसूली की है.

Next Article

Exit mobile version