प्रभात खबर डॉट कॉम में “मैं भी सुखविंदर” प्रतियोगिता , कैसे ले सकते हैं हिस्सा

27 मई 2017 को प्रभात खबर बड़ा आयोजन कर रहा है. रांची में ‘सिंगिंग सनसेशन’ सुखविंदर सिंह आपके साथ होंगे. अगर आप भी संगीत के शौकीन हैं, गाने गुनगुनाते हैं या गाने की प्रतिभा आपके अंदर कहीं छुपी है, तो यही मौका है, उसे एक नयी पहचान देने का. ‘मैं भी सुखविंदर’ प्रतियोगिता में हिस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 11:49 AM

27 मई 2017 को प्रभात खबर बड़ा आयोजन कर रहा है. रांची में ‘सिंगिंग सनसेशन’ सुखविंदर सिंह आपके साथ होंगे. अगर आप भी संगीत के शौकीन हैं, गाने गुनगुनाते हैं या गाने की प्रतिभा आपके अंदर कहीं छुपी है, तो यही मौका है, उसे एक नयी पहचान देने का. ‘मैं भी सुखविंदर’ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आपको मौका मिलेगा लाइव सुखविंदर को सुनने का, इसके साथ ही आप अपनी प्रतिभा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं. कैसे आइए जानते हैं-

कैसे लें इस प्रतियोगिता में हिस्सा

  1. सबसे पहले आपको प्रभात खबर के ऑफिसियल फेसबुक पेज को लाइक करना होगा ( https://www.facebook.com/prabhat.kh…)

  2. 25 मई से पहले आप सुखविंदर का गाया कोई भी गाना अपनी आवाज में वीडियो रिकार्ड करें. उसे हमारे पेज के कमेंट बॉक्स में साझा करें, वीडियो अपने टाइमलाइन पर भी साझा करें. वीडियो के साथ आपको हैशटैग इस्तेमाल करना होगा #Prabhatkhabar #maivsukhwinder . अगर आपके वीडियो को 1 हजार लाइक मिलते हैं, तो आप इस प्रतियोगिता के विजेता होंगे.

  3. सबसे ज्यादा लाइक किये गये वीडियो को हम अपनी वेबसाइट पर भी जगह देंगे. इसे प्रभात खबर के ऑफिसियल फेसबुक, टि्वटर पेज पर भी साझा किया जायेगा.

  • क्या मिलेगा ईनाम

  • सुखविंदर को लाइव सुनने का मौका

  • प्रभात खबर डॉट कॉम आपको सम्मानित करेगा

  • आपका स्पेशल इंटरव्यू प्रभात खबर डॉट कॉम में छपेगा .

Next Article

Exit mobile version