Loading election data...

चिकित्सा: प्रभात खबर व ऑर्किड अस्पताल के शिविर में डॉक्टर ने दी सलाह, गरमी में मसालेदार भोजन न करें

रांची: प्रभात खबर और आॅर्किड मेडिकल कैंप के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कुसुम अपार्टमेंट हिनू में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. दोपहर 3.30 बजे से शाम छह बजे तक चले इस शिविर में डॉ जयकांत ने ब्लड प्रेशर, ऑर्थेराइटिस, चर्मरोग, मधुमेह, लू व दस्त से पीड़ित मरीजों का इलाज किया. शिविर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 7:03 AM
रांची: प्रभात खबर और आॅर्किड मेडिकल कैंप के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कुसुम अपार्टमेंट हिनू में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. दोपहर 3.30 बजे से शाम छह बजे तक चले इस शिविर में डॉ जयकांत ने ब्लड प्रेशर, ऑर्थेराइटिस, चर्मरोग, मधुमेह, लू व दस्त से पीड़ित मरीजों का इलाज किया. शिविर में बुजुर्गों व महिलाओं की संख्या अधिक थी.

डॉ जयकांत ने लू से पीड़ित मरीजों को धूप में अधिक देर नहीं रहने, रशीला फल खाने, भिंगा तोलिया साथ लेकर चलने, मशालेदार भोजन का परहेज करने की दी. साथ ही ब्लड प्रेशर के मरीजों को नियमित दवा लेने व अधिक देर तक भूखे नहीं रहने की बात कही. शिविर में डेविड, जौशिन और पवन भी उपस्थित थे.

दोपहर 3.30 बजे से शाम छह बजे तक कुसुम अपार्टमेंट, हिनू में चला शिविर
माधवी निधि ने कहा कि प्रभात खबर की पहल बहुत अच्छी है. लोगों की अपार्टमेंट में ही स्वास्थ्य जांच हो जाती है. अस्पताल में घंटों लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ता है.
विनोद कुमार ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान बहुत अच्छा है. शिविर में लोगों को अपनी बीमारियों के अलावा लू व बीपी से बचाव की भी जानकारी मिली.
मंजू सिंह पात्रा ने कहा कि प्रभात खबर का प्रयास बहुत अच्छा है. अपार्टमेंट में शिविर लगने से ऐसे मरीज जो चल-फिर नहीं सकते हैं, उन्हें इसका अधिक लाभ मिला है.
अर्चना ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए. इससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है. इससे आसपास के लोगों को फायदा होता है.

Next Article

Exit mobile version