महंगाई बढ़ी है, लेकिन कृषि के उत्पाद नहीं बढ़े है़ं किसान आज भी बिचौलियों और व्यवस्था की मार झेल रहा है़ कृषि कार्य के लिए उपकरण, औजार सब महंगे हुए है़ं पानी-बिजली के टैक्स में सरकार ने रियायत नहीं दी है़ कृषि कार्य से किसानों को लाभ नहीं हो रहा है, तो वे खेती-बारी छोड़ मजदूरी के लिए विवश हो रहे है़ं सरकार के पास किसानों को उत्साहित करने वाली योजना नहीं है़.
आनेवाले दिनों में राजद राज्यभर के किसानों को गोलबंद करेगा़ राज्य में किसानों की आठ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जायेगा़ राजद किसान प्रकोष्ठ को सांगठनिक रूप में मजबूत बनाया जायेगा़. हर जिले में कमेटी बनेगी़ मौके पर उपेंद्र नाथ, राजमोहन सहित कई लोग मौजूद थे़