देश को किसानों के प्रति ईमानदार नेतृत्व नहीं मिला : राजद

रांची.राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार पाल ने कहा है कि देश में अब तक किसानों के प्रति ईमानदार नेतृत्व सामने नहीं आया़ वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार को किसानों की चिंता नहीं है़ किसान बदहाल हैं, लेकिन उनके हालात सुधारने के लिए कोई योजना नहीं है़ श्री पाल पत्रकारों से बात कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 7:06 AM
रांची.राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार पाल ने कहा है कि देश में अब तक किसानों के प्रति ईमानदार नेतृत्व सामने नहीं आया़ वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार को किसानों की चिंता नहीं है़ किसान बदहाल हैं, लेकिन उनके हालात सुधारने के लिए कोई योजना नहीं है़ श्री पाल पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि किसानों की दुर्दशा के लिए कई चीज जिम्मेवार है़ं.

महंगाई बढ़ी है, लेकिन कृषि के उत्पाद नहीं बढ़े है़ं किसान आज भी बिचौलियों और व्यवस्था की मार झेल रहा है़ कृषि कार्य के लिए उपकरण, औजार सब महंगे हुए है़ं पानी-बिजली के टैक्स में सरकार ने रियायत नहीं दी है़ कृषि कार्य से किसानों को लाभ नहीं हो रहा है, तो वे खेती-बारी छोड़ मजदूरी के लिए विवश हो रहे है़ं सरकार के पास किसानों को उत्साहित करने वाली योजना नहीं है़.

आनेवाले दिनों में राजद राज्यभर के किसानों को गोलबंद करेगा़ राज्य में किसानों की आठ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जायेगा़ राजद किसान प्रकोष्ठ को सांगठनिक रूप में मजबूत बनाया जायेगा़. हर जिले में कमेटी बनेगी़ मौके पर उपेंद्र नाथ, राजमोहन सहित कई लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version