बीआइटी सिंदरी में होगी 50 व्याख्याताअों की नियुक्ति
रांची: बीआइटी सिंदरी में 50 रेगुलर व्याख्याता (सहायक प्राध्यापक) की नियुक्ति होगी. नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के माध्यम से की जायेगी. आयोग ने इससे पूर्व बैकलॉग में 15 व्याख्याताअों की नियुक्ति के लिए मार्च 2017 में ही आवेदन आमंत्रित किया गया था. 50 रेगुलर व्याख्याता नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से 19 जून […]
रांची: बीआइटी सिंदरी में 50 रेगुलर व्याख्याता (सहायक प्राध्यापक) की नियुक्ति होगी. नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के माध्यम से की जायेगी. आयोग ने इससे पूर्व बैकलॉग में 15 व्याख्याताअों की नियुक्ति के लिए मार्च 2017 में ही आवेदन आमंत्रित किया गया था. 50 रेगुलर व्याख्याता नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से 19 जून 2017 तक अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आयोग की वेबसाइट पर आवेदन 29 मई से उपलब्ध रहेगा.
शुल्क जमा करने के लिए लिंक 19 जून से 21 जून 2017 तक खुला रहेगा. उम्मीदवारों को अॉनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में 28 जून 2017 तक जमा करनी है. आयोग द्वारा जिन उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानी है, उनमें यांत्रिकी अभियंत्रण के नौ पद, विद्युत अभियंत्रण के 14 पद, दूरसंचार अभियंत्रण के छह पद, धातु अभियंत्रण के चार पद, रासायनिक अभियंत्रण के नौ पद, खनन अभियंत्रण के छह पद, सूचना तकनीकी के दो पद अौर कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियंत्रण के चार पद शामिल हैं. उम्मीदवार की आयु एक अगस्त 2015 को न्यूनतम 24 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित के लिए 35 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष, महिला अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के लिए 38 वर्ष, एसटी/एससी के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गयी है.
विकलांग को उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट है. भूतपूर्व सैनिकों को उनकी आरक्षण कोटि के लिए निर्धारित उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गयी है. राज्य सरकार के वैसे सरकारी कर्मी जिन्होंने लगातार तीन वर्ष की सरकारी सेवा पूरी कर ली है, उन्हें निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गयी है. चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा.