डीडीसी कर रहे साहेबगंज में शिक्षकों का स्थानांतरण
रांची. साहेबगंज में जिला शिक्षा अधीक्षक की जगह उप विकास आयुक्त के हस्ताक्षर से शिक्षकों का स्थानांतरण हो रहा है. साहेबगंज की उर्दू कन्या मध्य विद्यालय तीनपहाड़ में पदस्थापित शिक्षक शबाना खातून का स्थानांतरण मध्य विद्यालय रायबन्ना साहेबगंज किया गया है. उप विकास आयुक्त द्वारा जारी पत्र में जिला शिक्षा अधीक्षक को शिक्षक को स्थानांतरित […]
रांची. साहेबगंज में जिला शिक्षा अधीक्षक की जगह उप विकास आयुक्त के हस्ताक्षर से शिक्षकों का स्थानांतरण हो रहा है. साहेबगंज की उर्दू कन्या मध्य विद्यालय तीनपहाड़ में पदस्थापित शिक्षक शबाना खातून का स्थानांतरण मध्य विद्यालय रायबन्ना साहेबगंज किया गया है. उप विकास आयुक्त द्वारा जारी पत्र में जिला शिक्षा अधीक्षक को शिक्षक को स्थानांतरित विद्यालय में 24 घंटा के अंदर योगदान सुनिश्चित कराने को कहा गया है.
उल्लेखनीय है कि प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों का कैडर जिला स्तरीय होता है. शिक्षकों का स्थानांतरण जिला स्थापना समिति की स्वीकृति से होती है, और स्थानांतरण का पत्र जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से जारी किया जाता है.
विभागीय अधिकारियों का भी कहना है कि शिक्षक के स्थानांतरण का पत्र उप विकास आयुक्त कार्यालय स्तर से जारी नहीं किया जा सकता है. विभागीय निर्देश के बाद भी कई जिलों में शिक्षकों के स्थानांतरण में नियमों की अनदेखी की जा रही है. शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाया जा रहा है.