रांची के शुभम साहा ने इंटरनेशनल मैथमैटिक्स आेलिंपियाड के लिए किया क्वालिफाई

रांची : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होनेवाले मैथमैटिक्स आेलिंपियाड में रांची के शुभम ने जगह बना ली है. इस प्रतियोगिता का आयोजन ब्राजिल में होना है. झारखंड के लिए यह गर्व का मौका है. रांची फिटजी के एक छात्र का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. इस प्रतियोगिता में जीतनेवाले को गोल्ड, सिलवर और ब्रोन्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 7:34 PM

रांची : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होनेवाले मैथमैटिक्स आेलिंपियाड में रांची के शुभम ने जगह बना ली है. इस प्रतियोगिता का आयोजन ब्राजिल में होना है. झारखंड के लिए यह गर्व का मौका है.

रांची फिटजी के एक छात्र का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. इस प्रतियोगिता में जीतनेवाले को गोल्ड, सिलवर और ब्रोन्ज मेडल से सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता में हिस्सा लेनेवाले और अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल और् प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा. इस प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा देश के छात्र हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता 12 से 23 जुलाई 2017 तक चलेगा. 1959 में रोमानिया में इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी.

Next Article

Exit mobile version